विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2023

महाराष्ट्र : मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने बस में लगाई आग, सभी यात्री सुरक्षित

यवतमाल के पुलिस डॉक्टर पवन बंसोड़ के मुताबिक, प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी हाटगांव नांदेड़ की तरफ से आए थे और आग लगाने के बाद उसी दिशा में लौट गए.

महाराष्ट्र : मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने बस में लगाई आग, सभी यात्री सुरक्षित
मोटरसाइकिल सवार 5 से 6 अज्ञात लोगों ने बस को रोका और पेट्रोल डाल आग लगा दी. 

महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल ज़िले में उमरखेड़ तहसील के मारलेगांव में कल रात अज्ञात लोगों ने एक एसटी बस में आग लगा दी. हालांकि, इसमें किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस बस में सवार सभी 73 यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ डीपी से नांदेड़ नागपुर बस कल रात पांगंगे पुल पर पहुंची, तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने इस बस को पुल पर रोका.पीछे से 5 से 6 अज्ञात लोग आए और  बस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. 

गनीमत रही कि एसटी बस में आग लगाने से पहले सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे. उमरखेड़ पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

यवतमाल के पुलिस डॉक्टर पवन बंसोड़ के मुताबिक, प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि आरोपी  हाटगांव नांदेड़ की तरफ से आए थे और आग लगाने के बाद उसी दिशा में लौट गए. सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और कोई भी नारा नही लगाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com