विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2021

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की कि राज्य अपने सभी निवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल में इस कदम पर चर्चा की गई है. बता दें, राज्य सरकार ने रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है.

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद, कोरोना के मामले में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. आज चौथा दिन है, जब कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक ने घोषणा की कि राज्य अपने सभी निवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. राज्य मंत्रिमंडल में इस कदम पर चर्चा की गई है. बता दें, राज्य सरकार ने रेमडेसिविर और कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालने का निर्णय लिया है.

आपको बता दें, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. ये ऐसा राज्य है जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 60,000 से अधिक केस महाराष्ट्र से आए हैं.

राज्य ,सरकार ने ऐलान किया है कि आगामी 1 मई से 18 साल की उम्र से 45 साल के सभी नागरिकों का कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी,. इसके लिए किसी से भी कोई रकम नहीं ली जाएगी. वैक्सीन सरकार अपनी पैसे से लगवाएगी.

आपको बता दें, 19 अप्रैल तक, महाराष्ट्र ने 1,22,83,050 लोगों को टीका लगाया था. इसी के साथ महाराष्ट्र के अलावा, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गोवा, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा ने सभी वयस्कों के लिए मुफ्त टीके लगाने का वादा किया है.

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कोरोना मरीज अस्तपताल में अपनी अंतिम सांसे ले रहे हैं. हालत इतनी बुरे हैं कि उन्हें  न ही बेड मिल रहा है और न ही ऑक्सीजन.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com