विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

महाराष्ट्र: ठाणे में बहुमंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से सात श्रमिकों की मौत

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट की है. प्रथम दृष्टया लिफ्ट के गिरने की वजह इसकी सहायक केबल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है. 

महाराष्ट्र: ठाणे में बहुमंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से सात श्रमिकों की मौत
नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख ने कहा कि फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई.
ठाणे :

महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बालकुम इलाके में रविवार शाम एक 40 मंजिला इमारत की निर्माणाधीन लिफ्ट गिरने से कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि यह लिफ्ट 40वीं मंजिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर पी-तीन (पार्किंग क्षेत्र में तीन स्तरीय भूमिगत) में जा गिरी. उन्होंने बताया कि जिस इमारत में घटना हुई वह घोड़बंदर रोड पर स्थित है. 

उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब पांच बजकर 30 मिनट की है. प्रथम दृष्टया लिफ्ट के गिरने की वजह इसकी सहायक केबल में से एक केबल का टूटना माना जा रहा है. 

सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और भूमिगत पार्किंग से श्रमिकों को बाहर निकाला. 

तडवी ने कहा, ‘‘फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि लिफ्ट की केबल में खराबी कैसे आई.''

मृतक मजदूरों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारुन शेख (47), मिथलेश (35) और कारीदास (38) के रूप में की गई है. 

उन्होंने बताया कि मरने वाले एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्‍ट्र : पर्याप्‍त बारिश नहीं होने से बढ़ी परेशानी, किसान ने खुद बर्बाद की अपनी फसल
* महाराष्‍ट्र में बढ़ रही मराठा आंदोलन की आग, आज औरंगाबाद, हिंगोली, सतारा, नांदेड़ में बंद
* महाराष्‍ट्र : बीड में बाल विवाह के खिलाफ एक्‍शन में प्रशासन, इस साल 160 मामलों को रोका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: