महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के 892 नये मामले सामने आए जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,17,654 हो गए और मृतक संख्या 1,40,388 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,063 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अबतक 64,59,108 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 14,526 मरीज उपचाराधीन हैं. हालांकि, रविवार 65,716 लोगों की जांच की गयी. महाराष्ट्र में अब तक 6,32,40,769 नमूनों (samples) की जांच की जा चुकी है.
राज्य की राजधानी मुंबई में 252 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 7,58,467 हो गए और मरने वालों की संख्या 16,273 पर पहुंच गई.
मुंबई संभाग में 435, नासिक संभाग में 141 मामले, पुणे संभाग में 244, कोल्हापुर संभाग में 29, औरंगाबाद संभाग में 13, लातूर संभाग में 21 और अकोला संभाग में तीन नये मामले सामने आये.
कोवैक्सीन को WHO ने आपातकालीन उपयोग सूचीकरण का दर्जा दिया
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं