विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2021

महाराष्ट्रः बारिश ने फिर बरपाया कहर, CM ठाकरे ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से उस्मानाबाद, लातूर , औरंगाबाद, यवतमाल में  पानी मे फंसे अब तक 100 के करीब लोगों को बचाया गया है.

महाराष्ट्रः बारिश ने फिर बरपाया कहर, CM ठाकरे ने प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा
महाराष्ट्र में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में बारिश (Maharashtra Rain) लोगों पर एक बार फिर आफत बनकर आई है. लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. आज बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. उद्धव ठाकरे ने एक हाई लेवल मीटिंग कर बारिश से नुकसान और बचाव कार्यों का हाल जाना.

मीटिंग में मराठवाड़ा सहित सभी प्रभावित जिलों के अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए. साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया गया है कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये अभूतपूर्व स्थीति है. कृषि विभाग और महसूल विभाग को तुरंत जांच शुरू करने का आदेश दिया गया है. भारी बारिश और बाढ़ की वजह से उस्मानाबाद, लातूर , औरंगाबाद, यवतमाल में  पानी मे फंसे अब तक 100 के करीब लोगों को बचाया गया है. इसके लिए हेलीकॉप्टर और बोट की मदद ली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: