विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

"माफ करके बदला लूंगा" : देवेंद्र फडणवीस ने 'वापस आऊंगा' वाले बयान पर ट्रोलरों को दिया जवाब...

चुनाव के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर भाजपा से नाता तोड़ लिया था. पार्टी ने तब सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.

"माफ करके बदला लूंगा" : देवेंद्र फडणवीस ने 'वापस आऊंगा' वाले बयान पर ट्रोलरों को दिया जवाब...
महाराष्‍ट्र में नई सरकार में एकनाथ शिंदे सीएम और देवेंद्र फडणवीस डिप्‍टी सीएम बने हैं
मुंबई:

Maharashtra News: महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले अपने भावुक बयान ‘मैं वापस आऊंगा' को लेकर ट्रोलिंग (इंटरनेट पर उपहास) का सामना करने वाले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने सोमवार को कहा कि वह ऐसे ‘ट्रोलर्स' (मजाक उड़ाने वालों) को माफ करके अपना बदला लेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन विश्वास मत जीतने के बाद फडणवीस ने सदन में यह टिप्पणी की. राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने कहा था, “मी पुन्हा येइन” (मैं वापस आऊंगा), जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई ‘मीम' (व्यंगात्मक टिप्पणियां) चल रहे थे.

चुनाव के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर भाजपा से नाता तोड़ लिया था. पार्टी ने तब सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था.हालांकि, पिछले महीने शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी थी. पार्टी के ज्यादातर विधायकों ने उनका साथ दिया थे, जिसके चलते उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी.शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. सोमवार को फडणवीस ने सदन में कहा, “मुझे अपने ‘मैं वापस आऊंगा' बयान के लिए जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. मैं ट्रोलर्स को माफ करके उनसे बदला लूंगा.”

विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान विपक्षी दलों के विधायक ‘ईडी, ईडी' कहकर चिल्ला रहे थे. इस पर फडणवीस ने कहा, “यह सच है कि न सरकार का गठन ED ने किया है, जिसका मतलब एकनाथ और देवेंद्र है.” पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना फडणवीस ने दावा किया कि महाराष्ट्र ने पिछले कुछ वर्षों में ‘नेतृत्व की अनुपलब्धता' देखी है. उन्होंने कहा, “लेकिन, सदन में दो नेता (शिंदे और खुद) हैं, जो लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.”

* प्रधानमंत्री के 'न्यू इंडिया' में भक्तों से अब न्यायाधीश भी खतरे में : जयराम रमेश
* 'फ्लोर टेस्ट' में पास हुए एकनाथ शिंदे, समर्थन में पड़े 164 वोट
* Coronavirus: देश में कोरोना के 16,135 नए केस आए, 24 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com