Maharashtra Govt News: महाराष्ट्र में जारी सियासी नाटक के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया. NCP प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पर जमकर हमला बोला. नितिन गडकरी ने कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. नवाब मलिक ने बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता पर तंज कसते हुए कहा कि नितिन गडकरी यह भूल गए थे कि शरद पवार आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. नवाब मलिक ने ट्वीट किया, 'बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है, शायद वे भूल गए थे कि शरद पवार (Sharad Pawar) ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं, कर दिया ना क्लीन बोल्ड.'
बीजेपी नेता @nitin_gadkari जी
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 26, 2019
कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति
में कभी भी और कुछ भी हो सकता है ,
शायद वे भूलगए थे @PawarSpeaks ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं ,
कर दियाना क्लीन बोल्ड ।#MaharashtraPolitics#MaharashtraGovtFormation
इसके अलावा नवाब मलिक ने कहा, 'हमारा गठबंधन (एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस) बहुत लंबा चलेगा. यह बीजेपी के अंत की शुरुआत है. बीजेपी को बहुत अहंकार हो गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं हुआ था, वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए अस्तित्व में आए थे. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना बर्बाद हो गई थी.
उधर सूत्रों के मुताबिक खबर है कि शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. एक डिप्टी सीएम कांग्रेस का होगा और दूसरा NCP का बनेगा, वहीं उद्धव ठाकरे पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कांग्रेस की तरफ से बाला साहेब थोराट (Balasaheb Thorat) और NCP के जयंत पाटिल (Jayant Patil) डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
VIDEO: संजय राउत ने कहा- सदन में साबित करेंगे महाबहुमत, हमारे साथ हैं अजित दादा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं