महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे को 'सामना' समूह की नई संपादक मनोनीत किया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने रश्मि को बधाई दी. 'सामना' और 'दोपहर का सामना' प्रबोधन प्रकाशन द्वारा संचालित शिवसेना के दैनिक मुखपत्र हैं, इस प्रकाशन समूह की स्थापना पार्टी के संरक्षक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे ने की थी. जानीमानी बैंकर व नेता प्रतिपक्ष की पत्नी अमृता फडणवीस ने नई नियुक्ति को लेकर रश्मि ठाकरे को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Congratulations & best wishes to Smt #RashmiThackeray for being appointed as new Editor of #Saamana !Our country needs more women in top leadership positions to represent the issues of women & society & also have a platform to voice their opinions in matters of public importance!
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) March 1, 2020
अमृता फडणवीस ने कहा, 'हमारे देश को शीर्ष नेतृत्व वाले पदों पर अधिक महिलाओं की जरूरत है जो महिलाओं व समाज का प्रतिनिधित्व करें और उन्हें लोक महत्व के विषयों पर अपनी आवाज बुलंद करने का मंच भी मिले.' अमृता फडणवीस के ये प्रशंसा भरे शब्द चौंकाने वाले हैं, क्योंकि बीते तीन महीनों से वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करती रही हैं और मंत्री आदित्य ठाकरे को 'कीड़ा' कह चुकी हैं. आदित्य के बारे में उनके बयान पर राज्य में बड़ा राजनीतिक बवाल मच चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं