विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2020

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे बने डिग्रीधारी, सांसद बेटे ने किया ट्वीट

महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कला विषय में 77.25 प्रतिशत अंक हासिल कर डिग्री धारी बन गए हैं. शिंदे के बेटे और लोकसभा सदस्य श्रीकांत ने मंगलवार को इस बारे में बताया.

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे बने डिग्रीधारी, सांसद बेटे ने किया ट्वीट
महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कला विषय में 77.25 प्रतिशत अंक हासिल कर डिग्री धारी बन गए हैं. शिंदे के बेटे और लोकसभा सदस्य श्रीकांत ने मंगलवार को इस बारे में बताया. श्रीकांत ने बताया कि ठाणे जिला के प्रभारी मंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार को सहारा देने के लिए युवावस्था में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. अब शिंदे ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल की है.

कल्याण के सांसद श्रीकांत ने मराठी में ट्वीट किया, ‘‘राज्य के शहरी विकास मंत्री और ठाणे जिला के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे साहेब ने यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय से 77.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर कला विषय में डिग्री हासिल की है.'' श्रीकांत ने कहा कि उनके पिता के परिणाम से पता चलता है कि अगर लगातार मेहनत करें तो कोई भी अपने जीवन में सफल हो सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com