महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को मंगलवार को ‘‘स्ट्रोक'' आने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया, ‘‘उन्होंने दिन में अपना काम दिनचर्या के अनुसार किया. शाम को जब वह यहां अपने निजी आवास पर थे, तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.''
सूत्रों ने कहा कि मुंडे की अब तक की जांच रिपोर्ट सामान्य रही है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंडे से अस्पताल में मुलाकात की. आपको बता दें कि धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. मुंडे उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के खासे करीबी माने जाते हैं. धनंजय मुंडे, दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं.
धनंजय मुंडे ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत बीजेपी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ की थी. इसके बाद वो एनसीपी से जुड़ गए. साल 2014 में उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. फिर उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा लेकिन अपनी चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा से चुनाव हार गए. साल 2019 में बीड की परली सीट से उनका मुक़ाबला फिर एक बार पंकजा मुंडे से हुआ और इस बार उन्होंने जीत दर्ज की.
VIDEO: रूस-यूक्रेन युद्ध: क्या केमिकल हमले की तैयारी में रूस? यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जताई चिंता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं