विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

‘तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती?' : युवक ने कॉलेज छात्रा से पूछा, फिर गला रेतकर कर डाला मर्डर

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शरण सिंह सेठी ने 18 वर्षीय सुखप्रीत कौर की शनिवार दोपहर को देवगिरी कॉलेज के पास कथित रूप से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

‘तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती?' : युवक ने कॉलेज छात्रा से पूछा, फिर गला रेतकर कर डाला मर्डर
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नासिक:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 20 वर्षीय युवक ने एक किशोरी की कथित रूप से हत्या कर दी. उसे नासिक में निफाड तालुका के लसलगांव स्थित उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लड़की का पीछा किया करता था. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शरण सिंह सेठी ने 18 वर्षीय सुखप्रीत कौर की शनिवार दोपहर को देवगिरी कॉलेज के पास कथित रूप से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

औरंगाबाद पुलिस के मुताबिक, सेठी ने लड़की का गला रेतने से पहले पूछा था कि ‘तुम मुझसे प्यार क्यों नहीं करती हो?'

नासिक ग्रामीण थाने के अधिकारी ने बताया, 'सचिन पाटिल के नेतृत्व वाली पुलिस ने सेठी को लसलगांव के श्री गणेशनगर इलाके में स्थित उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर लिया.'

उन्होंने बताया, 'औरंगाबाद के वेदांत नगर थाने ने सूचना मुहैया कराई थी जो किशोरी की हत्या के मामले की तफ्तीश कर रहा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: