विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

महाराष्ट्र : खंजिदार ने नहीं दिया फायर का टेंडर तो दमकल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा

एकनाथ मांजरेकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 1 मई को हल्दी के कार्यक्रम के दौरान जब वह खाना खा रहे थे तब पाटिल ने उनके साथ मार-पीट की.

महाराष्ट्र : खंजिदार ने नहीं दिया फायर का टेंडर तो दमकल अधिकारी ने बुरी तरह पीटा

महाराष्ट्र के भायंदर पश्चिम के राई गांव में मौजूद बालचन्द नगर सोसायटी के खजिंदार को मनपा के दमकल विभाग के अधिकारी ने सिर्फ इसलिए पीट कर जख्मी कर दिया क्योंकि उसने अपनी सोसायटी के फायर का टेंडर दमकल विभाग के अधिकारी को नहीं दिया था. दमकल अधिकारी सदानंद पाटिल द्वारा की गई पिटाई में एकनाथ मांजरेकर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

एकनाथ मांजरेकर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 1 मई को हल्दी के कार्यक्रम के दौरान जब वह खाना खा रहे थे तब पाटिल ने उनके साथ मार-पीट की. पाटिल ने दारू के नशे में मांजरेकर का इस कदर बेरहमी से पीटा की उनके पैर की हड्डी दो जगह से टूट गई. 

जख़्मी मांजरेकर का इलाज भायंदर के आर्थोमेड अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में भायंदर पुलिस ने आरोपी दमकल विभाग के अधिकारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506, 504 के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com