विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "एंटी-मलेरिया ड्रग HCQ का उपयोग COVID-19 को रोकने के लिए की जाएगी"

 देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "एंटी-मलेरिया ड्रग HCQ का उपयोग COVID-19 को रोकने के लिए की जाएगी"
महाराष्ट्र में कोविड से लड़ने के लिए HCQ का किया जाएगा उपयोग
मुंबई:

 देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के उपयोग की अनुमति दी जाएगी. 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए मत्री राजेश टोपे ने कहा, "हम जल्द ही 75,000 रैपिड टेस्ट करेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार ने हमें इसके लिए अनुमती दे दी है.  हमने मुंबई में धारावी जैसे कुछ क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल करने का भी फैसला लिया है." गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि कोरोनोवायरस को रोकने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल बीमारी से लड़ने के लिए हो रहे अध्ययन के लिए होनी चाहिए न कि कोविड-19 के उपचार के लिए.

‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' मलेरिया के इलाज (Hydroxychloroquine to treat Malaria) में प्रयुक्त होने वाली पुरानी और सस्ती दवा है. पिछले महीने, भारत ने हाइड्रोक्सीलक्लोरोक्वीन के निर्यात ( Hydroxychloroquine Export) पर रोक लगा दी थी, जब ऐसी खबरें आईं कि कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन बाद में सरकार ने लगी रोक को हटा दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com