विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

महाराष्‍ट्र में एक सीएम हैं और दूसरे 'सुपर सीएम' : शिवसेना शाखा में आदित्‍य ठाकरे ने कसा तंज

सरकार पर निशाना साधते हुए आदित्‍य ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, नौकरियां घट रही हैं, देशद्रोही सरकार धोखा दे रही है.

आदित्‍य ठाकरे ने कहा, शिवसैनिकों में इस बात का ग़ुस्सा है कि हमारी पीठ में ख़ंजर घोपा गया

मुंबई:

अपना वजूद तलाशती शिवसेना (उद्धव गुट ) इस समय लगातार सभाएं और शाखा सम्मेलन कर रही है. एक तरफ़ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जहां नई शिवसेना शाखा शुरू की, तो दूसरी ओर युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मुंबई में अपनी रेनोवेट हुई शाखाओं का उद्घाटन किया. सभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, "यहां उमड़ी लोगों की भीड़ वोटों में बदलेगी या नहीं, देखना होगा. सभाओं से बीजेपी में हलचल है." महाराष्‍ट्र की सरकार को लेकर उन्‍होंने कहा, "महाराष्ट्र में एक सीएम हैं(एकनाथ शिंदे) दूसरे ‘सुपर सीएम' हैं( देवेंद्र फडणवीस). शिवसैनिकों में इस बात का ग़ुस्सा है कि हमाररी पीठ में ख़ंजर घोपा गया.विश्वासघात पर किसी को यकीन नहीं हुआ. आम लोगों का मुद्दा ही हमारे लिए सबसे बड़ा है."

आदित्‍य ने कहा" दो शाखाओं का उद्घाटन किया गया है, रोड शो, और सभाओं में लोगों की प्रतिक्रिया हमें हिम्मत दे रही है. शाखा शिवसेना की जीवन रेखा है. बीजेपी मुंबई को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन मुंबई को अपना जन्मस्थान और कार्य स्थल मानते हैं.  परिवार के मुखिया के रूप में यदि किसी को जाना जाता है तो वह उद्धव साहब हैं.'' सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  महंगाई बढ़ रही है, नौकरियां घट रही हैं, देशद्रोही सरकार धोखा दे रही है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर कहा, " मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा हूं.

* AAP का दावा - 'ऑपरेशन लोटस' का सबूत मौजूद, BJP ने कहा - AAP कार्यकर्ताओं ने ही किया फ़ोन
* BJP MLA हैदराबाद में गिरफ़्तार, पैगम्बर को लेकर टिप्पणी पर हुआ था विवाद
* शिवसेना बनाम शिवसेना केस संविधान पीठ को भेजा गया, SC के 3 जजों की बेंच का बड़ा फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: