एग्जिट पोल (Exit Polls) में यह साफ हो गया है कि हरियाणा (Haryana) में बीजेपी (BJP) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shiv Sena) फिर से सरकार बनाने जा रही है. हरियाणा (Haryana Elections 2019) में 60 से ज्यादा सीटें BJP के खाते में जा सकती हैं, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना के साथ बीजेपी 211 से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमा सकती है. NDTV खुद एग्जिट पोल जारी नहीं करता, लेकिन अलग-अलग न्यूज चैनलों की तरफ से जारी किए एग्जिट पोल्स (Exit Polls) को मिलाकर NDTV ने 'पोल ऑफ एग्जिट पोल्स' (Poll of Exit Polls) जारी किया. NDTV के Poll of Exit Polls के अनुसार हरियाणा और महाराष्ट्र में एक बार फिर BJP की सरकार बनती नजर आ रही है. महाराष्ट्र की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP_Shiv Sena Alliance) को 211 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं, हरियाणा (Haryana) में बीजेपी 64 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाती नजर आ रही है. कांग्रेस की बात करें तो महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन (Congress-NCP Alliance) को 64 सीटें मिलती दिख रहीं हैं वहीं, हरियाणा में कांग्रेस को केवल 14 सीटों से संतोष करना पड़ा सकता है.
Poll of Exit Polls Haryana 2019: हरियाणा में फिर बीजेपी सरकार, 60 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान
बता दें कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना स्पष्ट बहुमत हासिल करती हुई नजर आ रही हैं. इंडिया न्यूज और पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल्स के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (BJP-Shiv Sena Alliance) को 194-203 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 79-84 सीटें मिल सकती हैं. जबकि अन्य पार्टियों के खाते में 6-10 सीटें आ सकती हैं. दूसरी तरफ एबीपी न्यूज और सी-वोटर्स के सर्वे के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस-एनपी गठबंधन को 69 सीटें मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. अन्य पार्टियों के खाते में 15 सीटें आ सकती हैं. टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल्स के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जबरदस्त जीत मिलेगी और उनके खाते में 230 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को सिर्फ 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं अन्य पार्टियों के खाते में 10 सीटें आ सकती हैं.
Poll of Exit Polls: कांग्रेस को फिर झटका- महाराष्ट्र और हरियाणा में एक बार फिर बन सकती है BJP की सरकार
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena Alliance) ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी NCP के साथ चुनाव से पहले गठबंधन किया था. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 है. वहीं, हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर आएंगे. बता दें कि दोनों राज्यों में बीजेपी (BJP) की सरकारें हैं और पिछले विधानसभा चुनावों में दोनों जगह कांग्रेस को मात देकर बीजेपी सत्ता में आई थी. ऐसे में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद में है. वहीं कांग्रेस खोई ज़मीन वापस लेने के लिए बेक़रार है. महाराष्ट्र में BJP 150 सीटों पर किस्मत आजमा रही है, वहीं, शिवसेना ने गठबंधन समझौते के तहत 124 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा बाकी सीटों पर गठबंधन की पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) 146 और एनसीपी (NCP) 117 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वर्तमान विधानसभा में बीजेपी और शिवसेना को मिलाकर 217 सीटें हैं, वहीं, कांग्रेस-NCP गठबंधन के पास 56 सीटें हैं.