विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2013

संजय दत्त को माफी की मांग वाला पत्र महाराष्ट्र गृह विभाग को भेजा गया

संजय दत्त को माफी की मांग वाला पत्र महाराष्ट्र गृह विभाग को भेजा गया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने बालीवुड अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के पत्र को 28 मार्च को राज्य के गृह विभाग के पास भेजा है। राजभवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन ने बालीवुड अभिनेता संजय दत्त को माफी देने की मांग करने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के पत्र को 28 मार्च को राज्य के गृह विभाग के पास भेजा है। राजभवन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि 1993 मुंबई विस्फोट मामले में पांच साल की सजा पाने वाले दत्त के लिए माफी की मांग को लेकर सिंह और जयाप्रदा ने 26 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात की थी। दत्त 18 महीने की जेल की सजा पहले ही काट चुके हैं।

अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने कहा था कि वह निर्दोष है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसकी किस्मत में यह लिखा था कि उसे इस तरह से संघर्ष करना पड़ेगा। अगर आप उसके परिवार की पृष्ठभूमि देखिए, उनके पिता सुनील दत्त राजनीति में थे और उनका बहुत अच्छा नाम था। शायद उसने मासूमी में कुछ किया हो।

सिंह और जयाप्रदा ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात से पहले दत्त से उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय दत्त, माफी की मांग, पत्र, महाराष्ट्र गृह विभाग, Maharashtra Governor, Sanjay Dutt, Pardon Plea, State Home Department
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com