विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

पंकजा के बाद घोटाले के आरोप में घिरे महाराष्‍ट्र के एक और मंत्री विनोद तावड़े

पंकजा के बाद घोटाले के आरोप में घिरे महाराष्‍ट्र के एक और मंत्री विनोद तावड़े
फाइल फोटो : विनोद तावड़े
मुंबई: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े अब नए आरोपों से घिरते नज़र आ रहे हैं। एक अंग्रेज़ी अख़बार ने दावा किया है कि तावड़े की ओर से कथित तौर पर 191 करोड़ के आग बुझाने वाला उपकरण यानी फ़ायर एक्सटिंग्विशर के अनुबंध का प्रस्ताव दिया।

तावड़े के प्रस्ताव को फिलहाल राज्य के वित्त विभाग ने रोक दिया है। वहीं NDTV से बात करते हुए तावड़े ने कहा कि उनकी ओर से किसी भी ठेकेदार को एक रुपया नहीं दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके प्रस्ताव पर वित्त विभाग की आपत्तियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। वहीं राज्य के वित्त मंत्री ने भी साफ किया है कि इस प्रस्ताव की सिफारिश पर किसी को कोई ठेका नहीं दिया गया है और ना ही कोई अनियमिताएं बरती गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विनोद तावड़े, महाराष्‍ट्र, महाराष्‍ट्र सरकार, महाराष्‍ट्र के शिक्षा मंत्री, महाराष्‍ट्र घोटाला, देवेंद्र फडणवीस, Vinod Tawde, Maharashtra, Maharashtra Government, Maharashtra Education Minister Vinod Tawde, Maharashtra Scam, Devendra Fadnavis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com