एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने गुरुवार को परली विधानसभा सीट से अपनी चचेरी बहन और महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ अपराजय बढ़त हासिल करने पर कहा कि वह 'खुश भी हैं और दुखी भी.' उन्होंने अपनी 'अभूतपूर्व जीत' के लिए लोगों का भी आभार जताया. वहीं, पंकजा मुंडे ने अपनी हार को 'अनपेक्षित और उम्मीदों से परे' बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह विनम्रता से जनादेश को स्वीकार करती हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक मिले रुझानों के अनुसार, एनसीपी नेता ने बीजेपी की अपनी प्रतिद्वंद्वी के 91,413 मतों के मुकाबले 1.22 लाख मत हासिल किए हैं. इस मौके पर भावुक दिखे धनंजय मुंडे ने कहा, 'परली के लोगों ने मुझे अभूतपूर्व जीत दी है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. स्वर्गीय अन्ना (अपने पिता का जिक्र करते हुए) मुझे जीतते हुए देखना चाहते थे. मैं उन्हें कैसे बताऊं कि उनका बेटा जीत गया है और वो भी परली में?'
Election Results 2019: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के करीब BJP-शिवसेना, हरियाणा में फंसी गाड़ी
राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने कहा कि उन्होंने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था लेकिन किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने 'गंदी राजनीति' की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख अमित शाह और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले के उनके खिलाफ प्रचार करने के बावजूद परली के लोगों ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं. लेकिन परिवार में बड़ा होने के नाते कहीं न कहीं मैं दुखी भी हूं. चाहे वे मुझे परिवार का हिस्सा माने या नहीं लेकिन खून के रिश्ते कभी नहीं टूटते. मुझे दुख है कि परिवार में किसी की हार हुई है.'
एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि वह अगले पांच सालों में लोगों से किए विकास से संबंधित सभी वादों को पूरा करेंगे. इस बीच, अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए पंकजा मुंडे ने कहा, 'मैं विनम्रता से जनादेश स्वीकार करती हूं. इस परिणाम की उम्मीद ही नहीं की थी. पिछले पांच सालों में किए विकास कामों और लोगों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए मैंने ऐसे नतीजे की आशा नहीं की थी.'
Video: जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगे, नतीजों के बाद बोलीं सुप्रिया सुले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं