विज्ञापन

महाराष्ट्र में कल वोटिंग, 4136 प्रत्याशियों के लिए 9.7 करोड़ लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग

2019 में राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिलीं थी और इसमें बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 102 सीटें मिली थीं. इसमें कांग्रेस 44, एनसीपी 54, एसपी 2, सीपीएम 1, एसडब्ल्यूपी 1 सीट मिली थी. राज्य में अन्य को 25 सीटें मिली थीं. 

महाराष्ट्र में कल वोटिंग, 4136 प्रत्याशियों के लिए 9.7 करोड़ लोग करेंगे मताधिकार का प्रयोग
महाराष्ट्र चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग है और 23 को परिणाम.
नई दिल्ली:

Maharashtra election voting and results: महाराष्ट्र में सत्ता का संघर्ष अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. चुनाव प्रचार थम चुका है और 20 नवंबर को मतदान होना और 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ परिणाम बता देंगे कि किसकी सरकार बन रही है. राज्य की 288 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. 4136 प्रत्याशी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से 363 महिला उम्मीदवार हैं. राज्य में 100186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. महाराष्ट्र में इस चुनाव के लिए 9.7 करोड़ मतदाता हैं और इनमें से 5 करोड़ पुरुष और 4.7 करोड़ महिला मतदाता हैं. 6101 अन्य मतदाता भी हैं. 

महायुति और एनवीए में टक्कर

2024 के चुनाव में महायुति गठबंधन की पार्टियां 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. इनमें से बीजेपी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर, एनसीपी 59 सीटों पर और अन्य दल 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एमवीए 290 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. इसमें से कांग्रेस 101 सीटों पर, शिवसेना यूबीटी 95 सीटों पर, एनसीपी शरद पवार 86 सीटों पर और अन्य दल 8 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा वीबीए (वंचित बहुजन अघाड़ी) 200, एमएनएस 125, एआईएमआईएम 17, बीवीए (बहुजन  विकास अघाड़ी) 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर

इसके साथ ही यह भी देख लें कि किन महारथियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. काटोल सीट से एनसीपी शरद पवार की पार्टी के नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, नागपुर उत्तर से कांग्रेस के  नितिन राउत, कामठी सीट से बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, साकोली सीट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाटा पटोले, भोकर सीट से बीजेपी की श्रीजया चव्हाण (अशोक चव्हाण की बेटी), सिल्लोड सीट से शिवसेना के अब्दुल सत्तार, औरंगाबाद ईस्ट सीट से एआईएमआईएम के इंतियाज जलील, येवला सीट से एनसीपी छगन भुजबल, कोपरी सीट से शिवसेना प्रमुख और सीएम एकनाथ शिंदे, मुंब्रा सीट से एनसीपी शरद पवार के जितेंद्र अव्हाड़, विक्रोली सीट से शिवसेना यूबीटी के सुनील राउत, ढिंडोसी से शिवसेना के संजय निरूपम और इसी सीट से शिवसेना यूबीटी के सुनील प्रभु, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अबु आजमी और इसी सीट से एनसीपी के नवाब मलिक चुनावी मैदान में हैं. 

अनुशक्तिनगर सीट से एनसीपी शरद पवार की पार्टी से फहद अहमद (स्वरा भास्कर के पति) और इसी सीट से नवाब मलिक की बेटी सना मलिक भी एनसीपी की ओर से ताल ठोक रही हैं. वांद्रे ईस्ट सीट से जीशान सिद्दीकी (बाबा सिद्दीकी के बेटे) एनसीपी से चुनावी मैदान में हैं. वांद्रे वेस्ट सीट से बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलान मैदान में हैं. माहिम सीट से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे अपनी ही पार्टी  से, वर्ली से आदित्य ठाकरे शिवसेना यूबीटी से और यहां से शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है. मुंबा देवी सीट से शिवसेना के टिकट पर शाइना एनसी चुनाव लड़ रही हैं. कोलाबा सीट से बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर चुनावी मैदान में हैं. बारामती सीट से अजित पवार के भतीजे युगेंद्र पवार एनसीपी शरद पवार से और इसी सीट से एनसीपी प्रमुख बारामती से चुनावी मैदान में हैं.  

संगमनेर सीट से कांग्रेस से बालासाहेब थोराट, परली सीट से एनसीपी के धनंजय मुंडे, लातूर ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी से धीरज देशमुख (पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे), लातूर शहर सीट से अमित देशमुख (पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे) कांग्रेस पार्टी से ताल ठोक रहे हैं. कराड दक्षिण सीट से पृथ्वीराज चव्हाण (पूर्व सीएम) कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं. रत्नागिरी सीट से शिवसेना ने उदय सामंत को, कंकावली सीट से बीजेपी नीतेश राणे को मैदान में उतारा है. कुडल सीट से शिवसेना ने निलेश राणे को मैदान में उतारा है. सावंतवाड़ी सीट से शिवसेना ने दीपक केसरकर को और इस्लामपुर सीट से एनसीपी शरद पवार की ओर से जयंत पाटिल (एनसीपी शरद पवार प्रदेशाध्यक्ष) चुनावी मैदान में है. 

2019 में कौन कितनी सीट जीता था

अब बात यदि 2019 के चुनाव की की जाए तो उस चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था. चुनाव बाद सीएम पद को लेकर दोनों में गठबंधन टूट गया और उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. पार्टीवार किस पार्टी को कितनी सीट मिली इस बारे में देखें तो कोंकण इलाके से बीजेपी और शिवसेना को 26 (बीजेपी 11 और शिवसेना 15) सीटें मिली थीं और 48.1 प्रतिशत मत मिले थे. इस क्षेत्र से कांग्रेस और एनसीपी को 7 सीटें (एनसीपी  5, एसपी 1, सीपीएम 1 और कांग्रेस 0 ) मिली थीं. इस क्षेत्र से अन्य को 6 सीटें मिली थीं. कोंकण से राज्य विधानसभा की 39 सीटें आती हैं. 

मराठवाड़ा का हाल

कोंकण के बाद राज्य के सबसे अहम इलाके मराठवाड़ा की बात जाए तो बीजेपी और शिवसेना को 28 सीटें (बीजेपी 16, शिवसेना 12) मिली थीं. इस गठबंधन को 40.8 प्रतिशत वोट मिले थे. कांग्रेस और एनसीपी को 16 सीटें (कांग्रेस 8, एनसीपी 8) मिली थीं. दोनों को 34 फीसदी मत मिले थे. अन्य को दो सीटें मिली थीं. मराठवाड़ा से राज्य की 46 सीटें आती हैं. मराठवाड़ा से अन्य को 2 सीटें मिली थीं. 

मुंबई इलाके का हाल

मुंबई इलाके से राज्य विधानसभा की 36 सीटें आती हैं. पिछले चुनाव में इन 36 सीटों में से बीजेपी और शिवसेना को 30सीटें (बीजेपी 16 और शिवसेना 14) मिली थीं. एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के केवल 6 सीटें (कांग्रेस 4, एसपी 1 और एनसीपी 1 ) मिली थीं. उत्तरी महाराष्ट्र में 47 सीटें हैं. यहां से बीजेपी और शिवसेना को 22 सीटें (बीजेपी 16  शिवसेना 6)  मिली थीं. कांग्रेस और एनसीपी को 20 सीटें (कांग्रेस 7 एनसीपी 13) मिली थीं.  अन्य को उत्तरी महाराष्ट्र से 5 सीटें मिली थीं. 

विदर्भ का हाल

विदर्भ के इलाके से विधानसभा की 62 सीटें आती हैं. यहां से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को 33 सीटें (बीजेपी 29 शिवसेना 4) मिली थीं. कांग्रेस, एसडब्ल्यूपी  और एनसीपी को 22 सीटें (कांग्रेस 15 एनसीपी 6 एसडब्ल्यूपी 1) मिली थीं. अन्य को विदर्भ से 7 सीटें मिली थीं.

पश्चिम महाराष्ट्र का हाल

पश्चिम महाराष्ट्र से राज्य की 58 सीटें आती हैं. बीजेपी शिवसेना को 22 सीटें (बीजेपी 17 शिवसेना 5 ) मिली थीं. कांग्रेस एनसीपी को 31 सीटें (कांग्रेस 10 एनसीपी 21) मिली थीं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो 2019 में राज्य की 288 सीटों में से बीजेपी शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिलीं थी और इसमें बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं. कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को 102 सीटें मिली थीं. इसमें कांग्रेस 44, एनसीपी 54, एसपी 2, सीपीएम 1, एसडब्ल्यूपी 1 सीट मिली थी. राज्य में अन्य को 25 सीटें मिली थीं. 

2024 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से किसे नफा-किसे नुकसान

अब बात करते हैं कि 2024 में लोकसभा के चुनाव हुए थे उसके हिसाब से विधानसभा में किस पार्टी की क्या स्थिति रही.  कोंकण में 39 सीटों में से 27 महायुति के पक्ष में है और 11 एमवीए के पक्ष में दिख रही है. बीजेपी को 11, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 4 सीटें. एमवीए में शिवसेना यूबीटी को 9, एनसीपीएसपी को 2 और एक सीट निर्दलीय को मिलती. मराठवाड़ा में 46 सीटों में से 11 महायुति को और 32 एमवीए को मिलती हैं. बीजेपी को 7, शिवसेना को 4, कांग्रेस को 14, एनसीपीएसपी को 3, शिवसेनायूबीटी को 15, एआईएमआईएम 2, आरएसपी को 1 सीट मिलती. 

बात करें मुंबई रीजन की 36 सीटों की तो यहां पर महायुति को 16 और एमवीए को 20 सीटें मिलती. बीजेपी को 9, शिवसेना को 7, कांग्रेस को 5, शिवसेनायूबीटी को 15 सीटें मिलती. उत्तरी महाराष्ट्र में 47 सीटें हैं यहां पर महायुति को 29 और एमवीए को 18 सीटें मिलतीं. इसमें 23 बीजेपी, 6 शिवसेना, 5 कांग्रेस, 7 एनसीपीसीपी, शिवसेना यूबीटी 6 होतीं. विदर्भ की 62 सीटों में से 19 महायुति और 42 एमवीए को मिलतीं. बीजेपी 15, 4 शिवसेना, कांग्रेस 29, शिवसेना यूबीटी 8, एनसीपीसीपी 5, और निर्दलीय को 1 सीट मिलती. पश्चिम महाराष्ट्र की 58 सीटों में से 23 महायुती को और 30 एमवीए को मिलती. इसमें बीजेपी को 14, शिवसेना को 7, एनसीपी को 2, कांग्रेस को 10 ,एनसीपीसीपी 16, शिवसेना यूबीटी को 4 और 5 निर्दलीय को मिलती. कुल मिलाकर राज्य की 288 सीटों में देखें को स्थिति कुछ ऐसी बनी. महायुति 125 और एमवीए 153. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com