महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को राज्य के शीर्ष पद पर काबिज होने के बाद पहली बार सतारा जिले के अपने गांव डेयर का दौरा किया. ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद मैं पहली बार अपने पैतृक गांव आया हूं. गांव के लोगों द्वारा मुझ पर बरसाए गए स्नेह से मैं अभिभूत हूं."
एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में पर्यटन की बड़ी संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाएगी.
विभागों के आवंटन के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि यह जल्द ही होगा. उन्होंने कहा, 'प्रश्न पूछा गया कि कैबिनेट विस्तार कब होगा? जैसे कैबिनेट विस्तार हुआ, विभागों का आवंटन भी जल्द होगा.'
शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री रहे एकनाथ शिंदे ने जून में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और पार्टी को विभाजित करके ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को गिरा दिया था.
कानून की बात: SC ने कहा- असली शिवसेना कौन?, फिलहाल फैसला ना करे चुनाव आयोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं