विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2021

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

Maharashtra Coronavirus Updates: अधिकारी ने कहा कि 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में अब तक 11,610 रोगियों की मौत हो चुकी है.
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के अब तक सबसे अधिक 31,855 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे. अधिकारी ने कहा कि 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,47,299 है. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 5,190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,74,641 हो गई है. अब तक 11,610 रोगियों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र, पंजाब में कोरोनोवायरस के मामलों में हालिया उछाल गंभीर चिंता का विषय : सरकार
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना वायरस (Maharashtra Punjab Corona Virus) के मामलों में हालिया उछाल पर गंभीर चिंता जताई है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर के तौर पर राज्यों में कोरोना के बढ़ते दायरे पर हमारी नजर है. चार राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा अन्य राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु इनमें शामिल हैं.महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 28,699 मामले सामने आए थे और 132 मौतें हुई थीं. जबकि पंजाब में 2274 कोरोना के मामले मिले थे और 58 मौतें हुई थीं.

गौरतलब है कि देशभर में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण पिछले 24 घंटों की तुलना में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारत भर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 47,262 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल नवंबर के बाद रोज़ाना केसों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 7 नवंबर, 2020 के बाद नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जिस दिन 50,356 नए मरीज़ सामने आए थे. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,34,058 हो गई. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 275 मरीज़ों की मौत भी दर्ज हुई है, जिसके चलते देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,60,441 हो गया.

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com