मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट पर राज्य चुनाव आयोग के निर्बंध लागू हो गए हैं. महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसे लेकर इस फैसले का ऐलान हुआ है.
महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने अपने दफ्तर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, चुनाव की आचार संहिता तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू हो चुकी है. ऐसे में किसी को भी वोटर को प्रभावित करने की अनुमति नहीं होगी.
चुनाव आयुक्त ने आगे जाकर यह भी स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर उनकी कड़ी नजर होगी. सरकारी विज्ञापन तथा मुख्यमंत्री के ट्वीट इसके दायरे में होंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक सरकारी ट्वीटर हैंडल है जबकि दूसरा व्यक्तिगत. इन हैंडलों पर सरकारी योजनाओं के उद्घाटन से लेकर कई और सूचनाओं के ट्वीट किए जाते हैं. इनमें से सरकारी खर्चे से होने वाले ट्वीट पर अब आयोग के निर्बंध होंगे. इसी के साथ फडणवीस सरकार के दो साल पूरे होने पर जारी ऐड कैम्पेन पर भी चुनाव आयोग की नजर होगी.
महाराष्ट्र में 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव का ऐलान हो चुका है.
महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने अपने दफ्तर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, चुनाव की आचार संहिता तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू हो चुकी है. ऐसे में किसी को भी वोटर को प्रभावित करने की अनुमति नहीं होगी.
चुनाव आयुक्त ने आगे जाकर यह भी स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर उनकी कड़ी नजर होगी. सरकारी विज्ञापन तथा मुख्यमंत्री के ट्वीट इसके दायरे में होंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक सरकारी ट्वीटर हैंडल है जबकि दूसरा व्यक्तिगत. इन हैंडलों पर सरकारी योजनाओं के उद्घाटन से लेकर कई और सूचनाओं के ट्वीट किए जाते हैं. इनमें से सरकारी खर्चे से होने वाले ट्वीट पर अब आयोग के निर्बंध होंगे. इसी के साथ फडणवीस सरकार के दो साल पूरे होने पर जारी ऐड कैम्पेन पर भी चुनाव आयोग की नजर होगी.
महाराष्ट्र में 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव का ऐलान हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव, चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ट्वीट, सोशल मीडिया, चुनाव प्रचार, Maharashtra, Local Body Elections, Election Campaiging, Election Commision, Election Code Of Conduct, Social Media, Tweeter, CM Devendra Fadnavis