आस्था का महापर्व महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में शुरू हो गया है. अब तक करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है. श्रद्धालुओं के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान करते हुए भारतीय रेलवे ने महाकुंभ को लेकर स्पेशल ट्रेनों की भी तैयारी की हुई है. महाकुंभ के चलते रेलवे 3000 स्पेशल ट्रेनें और 13000 से अधिक रेलगाड़ियां चला रही है. इसी बीच 20 जनवरी को 19 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये सभी ट्रेनें अगल-अलग शहरों से चलेंगी.
रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आज चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की है.
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के साथ भारतीय रेल, भव्य-दिव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 के लिए चला रही स्पेशल ट्रेन।#MahaKumbh2025 #KumbhRailSeva2025 pic.twitter.com/CdJj0oMoNT
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025
बता दें कि भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ मेला स्थल पर रेलवे यात्रियों की सुविधा के भी इंतजाम किए गए हैं. सभी 9 रेलवे स्टेशनों पर यात्री शेड बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को खाने-पीने से लेकर सभी जरूरी सामान मिलेंगे. इसके अलावा, स्टेशनों पर 4 से 6 बेड वाला ऑब्जर्वेशन रूम भी तैयार किया गया है, जिसमें सारी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. गंभीर रोगियों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था और एक्सपर्ट डॉक्टरों की तैनाती की गई है. क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और कंट्रोल रूम के जरिए भीड़ की निगरानी की जाएगी. टिकट प्रणाली को भी सुविधाजनक बनाने के लिए क्यूआर कोड आधारित टिकट दिए जाएंगे, साथ ही हर दिशा से आने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रंग के टिकट होंगे. यात्रियों को 11 भाषाओं में जानकारी भी दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं