बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से अमृत स्नान की निगरानी कर रहे हैं. वे अपने आवास में बने वॉर रूम से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.
आज अमृत स्नान के लिए मेला क्षेत्र में कई बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही VVIP मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. लगातार एरियल सर्वे भी किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 7200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं.
महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त का समय है 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक है. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं इससे व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ सभी प्रकार के कष्टों से भी छुटकारा मिलता है.
निर्मोही अनी अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां ने कहा हम जापान और पूरी दुनिया में सनातन धर्म को वापस लाएंगे
निर्मोही अनी अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां ने कहा, "मैं जापान से हूं और हमारे अखाड़े के साथ अमृत स्नान के लिए यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. स्नान के बाद हम यहां रुकेंगे और अपने छात्रों के साथ साधना करेंगे तथा सनातन धर्म को जापान और पूरी दुनिया में वापस लाएंगे."
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, UP: Rajeshwari Maa, Mahamandaleshwar of Nirmohi Ani Akhara says, "I am from Japan, and it's a great honour to be here for the Amrit Snan with our Akhara... After the snan we will continue to stay here and do 'sadhana' with our students and… pic.twitter.com/QZWK0fXXzK
— ANI (@ANI) February 3, 2025
निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार ने कहा, आज के दिन हम सभी अमृत स्नान करते हैं
निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं. निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ यहां एकत्रित हुए हैं. आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है... मैं इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देता हूं..."
#WATCH प्रयागराज, यूपी: निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं। निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ… pic.twitter.com/XbiCORpTQG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2025
वॉर रूम से महाकुंभ पर नजर बनाए हुए हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में ही महाकुंभ पर निगरानी रखने के लिए वॉर रूम तैयार कराया है और यहां से वह पूरे महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी तस्वीर में डीजीपी प्रशांत कुमार और संजय प्रसाद के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कही ये बात
प्रयागराज : पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "मां भगवती सभी को खुश रखें और भारत निरंतर प्रगति करता रहे."
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP | After taking a holy dip, Acharya Laxminarayan Tripathi of Kinnar Akhara says, "...May Maa Bhagwati keep everyone happy and India continue to progress..." pic.twitter.com/ACoBYkvHEZ
— ANI (@ANI) February 3, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान पर व्यक्त किया अभिनंदन
बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है...हर-हर गंगे!"
यह सनातन संस्कृति का वंदन है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2025
भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है,
श्रद्धा का अभिवादन है,
महाकुम्भ का आह्वान है...
हर-हर गंगे! pic.twitter.com/dIMsLFgBlB
संन्यासियों का स्नान हुआ पूरा अब बैरागी परंपरा के साधू करेंगे स्नान
संन्यासियों का स्नान पूरा हो चुका है. अब बैरागी परंपरा के साधु सुबह करीब दस बजे स्नान के लिए आएंगे.
अमृत स्नान के बीच एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख
प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित हुए संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP: A female devotee blows the conch shell at Sangam Ghat as saints and devotees gather for Amrit Snan on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/JXShURaNo4
— ANI (@ANI) February 3, 2025
आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने स्नान के लिए सीएम योगी द्वारा की गई व्यवस्था के लिए उनको बधाई दी
प्रयागराज : आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, "सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा 'अमृत स्नान' था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग 'सनातन धर्म' का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस 'शाही स्नान' से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं. "
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP | Spiritual leader Swami Kailashanand Giri says, "All the 13 Akhadas took a holy dip at Triveni Sangam...We offered prayers to Ganga Maa, Lord Shiva...All the Nagas are very excited...This was our third 'Amrit Snan'...I congratulate UP… pic.twitter.com/po5OtrAArf
— ANI (@ANI) February 3, 2025
संत ने कहा आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा...
प्रयागराज : एक संत ने कहा, "...आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा...सभी अखाड़ों और संतों ने पवित्र डुबकी लगाई. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं."
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, UP | A saint says, "... The Amrit Snan was very good today... All akharas and saints took a holy dip. The arrangements were very nice." pic.twitter.com/Ebqvcv8oTG
— ANI (@ANI) February 3, 2025
अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "स्नान बहुत अच्छा रहा"
महाकुंभ : अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा".
महाकुंभ : अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा"#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/FkjA6C9Z5g
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) February 3, 2025
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कही ये बात
प्रयागराज : जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है, "यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है."
एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा मैं महाकुंभ आकर बहुत खुश हूं
प्रयागराज : एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है..."
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj: A foreign devotee says, "...I am so happy to be here. I have taken a holy dip at the Triveni Sangam..." pic.twitter.com/AAtKG0JjRq
— ANI (@ANI) February 3, 2025
बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई
प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | Prayagraj: Flower petals showered on saints and seers taking a holy dip at Triveni Sangam on the occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/aZu7zEagif
— ANI (@ANI) February 3, 2025
बसंत पंचमी के मौके पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने जुलूस का नेतृत्व किया
प्रयागराज : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Acharya Mahamandaleshwar Swami Avdheshanand Giri Maharaj of Juna Akhara leads the processions for the third Amrit Snan of #MahaKumbh2025 on the auspicious occasion of Basant Panchami. pic.twitter.com/pTb87jurMY
— ANI (@ANI) February 3, 2025
प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' किया
प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' किया.
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: The Juna Akhada reaches for the 'Amrit Snan' on the occassion of Basant Panchami. pic.twitter.com/CSVam6KdGJ
— ANI (@ANI) February 3, 2025
प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कही ये बात
प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कहा, "मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की."
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj: After 'Amrit Snan' on Basant Panchami, Panchayati Akhada Shri Niranjani, Swami Bhavendra Giri says, "...I extend best wishes to everyone on the occasion of Basant Panchami...This is a very sacred place as here is the sacred confluence of three… pic.twitter.com/M13NsWiDvG
— ANI (@ANI) February 3, 2025