विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

बताओ कैसे बन गए नंबर वन? महाराष्ट्र बीजेपी से अशोक चव्हाण का सवाल

बताओ कैसे बन गए नंबर वन? महाराष्ट्र बीजेपी से अशोक चव्हाण का सवाल
अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)
मुंबई: कौन बना है नंबर वन? इस सवाल की दावेदारी को लेकर महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस भिड़ गए हैं। मामला ग्रामपंचायत चुनाव में जीत के बाद पार्टी के बढ़ते वजूद का है।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने एक प्रेस रिलीज निकालकर दावा किया कि पार्टी ने 33 ज़िलों की 1346 ग्रामपंचायत में से 500 ग्रामपंचायत पर अपनी जीत दर्ज़ की है। इस जीत के साथ बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

राज्य कांग्रेस ने इस दावे को चुनौती दे डाली। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष और सांसद अशोक चव्हाण ने कहा कि दानवे झूठ न बोल रहे हैं। अगर बीजेपी ने 500 से ज्यादा ग्रामपंचायत जीत ली हैं तो वो उनके नाम घोषित करें। यह चुनाव जब पार्टी के सिम्बल पर लड़े ही नहीं जाते तो कोई कैसे ये दावा कर सकता है कि जीत उनकी पार्टी की हुई है?

कांग्रेस की इस चुनौती पर महाराष्ट्र बीजेपी में फिलहाल सन्नाटा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, बीजेपी, कांग्रेस, चुनाव, Maharashtra Congress, Maharashtra, BJP, Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com