विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2020

मध्य प्रदेश: बालाघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर किए महिला समेत दो नक्सली

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस को नक्सलियों के होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर एसपी की अगुवाई में कार्रवाई की गई.

मध्य प्रदेश: बालाघाट पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में ढेर किए महिला समेत दो नक्सली
बालाघाट पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराए हैं.
बालाघाट:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही पुलिस कार्रवाई में आज बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. किरनापुर थाना के किन्ही चौकी अंतर्गत बोरवन के जंगल में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया. इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. सूत्रों का कहना है कि मरने वाले नक्सलियों के संख्या और बढ़ सकती है. समाचार लिखे जाने तक नक्सली मुड़भेड़ जारी थी.

पुलिस सूत्रों के कहना है कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही नक्सलियों के मारे जाने की संख्या और तस्वीर साफ हो सकती है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नक्सली मुड़भेड़ में 2 नक्सली मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी मुड़भेड़ जारी है.

MP में ड्रग्स की लत लगाकर देह व्यापार में धकेली गईं 21 बांग्लादेशी युवतियों को मुक्त करवाया गया : मुख्यमंत्री

बताया जाता है कि पुलिस को पक्की सूचना मिली थी कि जंगल मे नक्सली आये हैं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने कार्रवाई करते हुए पहले नक्सलियों को सरेंडर करने कहा, लेकिन उनकी ओर से फायर होने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 2 नक्सली मारे गये.

BJP के मिशन बंगाल के लिए मध्य प्रदेश में मुहिम, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अमिताभ बच्चन की सास से मिले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com