जबलपुर:
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आठवीं की दो छात्राओं का अश्लील एमएमएस बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते दिनों निजी विद्यालय की दो छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा से शिकायत की थी कि दो लड़के उनका अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
छात्राओं ने बताया था कि लगभग दो माह पूर्व कोचिंग जाते समय दो युवकों ने उनका अपहरण कर लिया था। दोनों युवकों ने कार में बैठाकर कई जगह घुमाया और अश्लील एमएमएस बनाया। उसके बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी दी जा रही है।
महिला थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि दोनों युवकों को साइबर सेल की मदद से सिविल लाइन्स क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मयंक उर्फ सनी पांडे है, जो कैन्ट बोर्ड के स्कूल में शिक्षक है। वहीं उसके साथी प्रदीप शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छात्राओं ने बताया था कि लगभग दो माह पूर्व कोचिंग जाते समय दो युवकों ने उनका अपहरण कर लिया था। दोनों युवकों ने कार में बैठाकर कई जगह घुमाया और अश्लील एमएमएस बनाया। उसके बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी दी जा रही है।
महिला थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि दोनों युवकों को साइबर सेल की मदद से सिविल लाइन्स क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मयंक उर्फ सनी पांडे है, जो कैन्ट बोर्ड के स्कूल में शिक्षक है। वहीं उसके साथी प्रदीप शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं