मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता ने पांच साल का मौका दिया था ताकि प्रदेश को सही रास्ते पर लाया जा सके. इसकी नई पहचान बने. मध्य प्रदेश की तुलना बड़े राज्यों में हो. 15 साल बीजेपी को मिले और मुझे 15 महीने मिले. इन 15 महीनों में प्रदेश की जनता गवाह किया है मेरे द्वारा किए गए काम बीजेपी को रास नहीं आए. आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया. करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया. एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है. प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी. कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है. सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मेरे साथ विश्वासघात किया गया है मध्य प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया गया है'. 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया. बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है.
Here Are The Madhya Pradesh Government Crisis Highlights
मैंने राजनीतिक जीवन में कुछ मूल्यों का पालन किया है और मैं मूल्यों का पालन करते रहेंगे. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि वह कभी सफल नहीं होंगे: कमलनाथ
कई बार हमने विधानसभा में बहुमत साबित किया है. 15 महीनों में हमने किसानों का कर्जा माफ किया. बीजेपी ने हमारी सरकार के साथ साजिश करके किसानों को धोखा दिया है: कमलनाथ
आप जानते हैं कि जब सरकार बनी तो पहले ही दिन से साजिश शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाने का काम किया गया. करोड़ो रुपये खर्च कर खेल खेला गया. एक महाराज और बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की है. प्रदेश के साथ धोखा करने वाले लोभियों और बागियों को जनता माफ नहीं करेगी: कमलनाथ
मैं चाहता था कि कांग्रेस को लहर मिले और लहर कांग्रेस में आए. हमने अपनी बहुमत साबित की. बीजेपी यह विश्वासघात मेरे साथ नहीं, मध्यप्रदेश की जनता के साथ की: सीएम कमलनाथ
भाजपा ने लोकतांत्रिक की हत्या की. प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने वाले जनता और प्रदेश के लोग कभी माफ नहीं करेगी: कमलनाथ
मेरा क्या कसूर था इन 15 महीनों में. मैंने सालों की राजनैतिक जीवन में विकास में विश्वास रखा. मुझे जनता ने 5 साल का मौका दिया था. सही रास्ते पर जाए. प्रदेश सही रास्ते पर जाए और सही पहचान बनाए: कमलनाथ
फ्लोर टेस्ट से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिया इस्तीफा- सूत्र, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकते हैं ऐलान
Bhopal: Congress MLAs arrive at the residence of Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath, ahead of floor test in the Assembly today. pic.twitter.com/iaIGXfJvgf
- ANI (@ANI) March 20, 2020