विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

कांग्रेस विधायक ने 'दिया जलाने' के पीएम मोदी की अपील का किया समर्थन, कहा- राष्ट्र प्रथम होना चाहिए

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए ''दिया जलाने'' के आह्वान का समर्थन किया.

कांग्रेस विधायक ने 'दिया जलाने' के पीएम मोदी की अपील का किया समर्थन, कहा- राष्ट्र प्रथम होना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार रात 9 बजे दीया जलाया
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए ''दिया जलाने'' के आह्वान का समर्थन किया. ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण पाठक ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के जरिए कहा है कि यही एकता प्रदर्शित करने का समय है.  नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में भाजपा के तीन बार के विधायक और मंत्री रहे नारायण सिंह कुशवाह को हराकर पहली बार विधायक बने पाठक ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो संदेश अपलोड करके कहा, 'लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने नाते देश के मुखिया की अपील के सम्मान में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिए एक दीप जरूर जलाएं. राष्ट्र प्रथम होना चाहिए, जीवन में उसके उपरांत, कुछ और उसके बाद.'

इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की एक पंक्ति, आओ फिर से दिया जलाएं लिखी है. इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने कहा, 'यह देश की एकता की बात है और हर मामले को राजनीति की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए. (मैंने) देश के मुखिया यानि प्रधानमंत्री का समर्थन किया है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं और इसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com