विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2023

मध्य प्रदेश : बिजली विभाग के कर्मचारियों का Viral Video देख CM शिवराज ने की सख्त कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सागर में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही उन पर विभागीय जांच भी बैठाई गई है.

मध्य प्रदेश : बिजली विभाग के कर्मचारियों का Viral Video देख CM शिवराज ने की सख्त कार्रवाई
बिजली विभाग के कर्मचारियों का Viral Video देख CM शिवराज ने सख्त कार्रवाई की.
भोपाल:

सागर जिले के देवरी में शनिवार बिजली विभाग के कर्मचारी बकाया बिजली बिल की वसूली करने के लिए पहुंचे थे. यहां रेखा अहिरवार के नाम पर 19 हजार 473 रुपये का बिल बकाया था. नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं कराने पर कंपनी के कर्मचारी उसकी सास के घर पहुंचे और पलंग समेत दूसरा सामान जब्त कर गाड़ी में रख लिया. सामान की कुर्की होते देख घर में नहा रही महिला बेतरतीब हालत में ही बाहर भागी और कर्मचारियों को सामान जब्त करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने और सामान ले जाने लगे.

इसके बाद महिला आधे कपड़े पहने ही उनके पीछे दौड़ पड़ी. मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों बिजली बिल बकायादारों से बिजली कंपनी वसूली कर रही है. नोटिस जारी करने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वालों के घर पहुंचकर सामान की कुर्की की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सागर में बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. साथ ही उन पर विभागीय जांच भी बैठाई गई है. इसके अलावा दो अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें-
"जो भी थोड़ा भरोसा था...": राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-"...वह पहले..."
"BJP से लड़ने के लिए क्षेत्रीय दलों को कमान दे कांग्रेस" : CBI पूछताछ से निकलकर बोले तेजस्वी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com