विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2022

मध्य प्रदेश : जनपद पंचायत चुनावों में BJP ने 312 में 226 सीटों पर जीत का किया दावा

बीजेपी ने दावा किया कि 43 जनपद पंचायतों में कांग्रेस, दो में जीजीपी और चार में निर्दलीय जीते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को 226 जनपद पंचायतों में ऐतिहासिक सफलता मिली है.

मध्य प्रदेश : जनपद पंचायत चुनावों में BJP ने 312 में 226 सीटों पर जीत का किया दावा
मुख्यमंत्री चौहान ने भी यह दावा किया कि कमलनाथ को अपने ही जनपद मोहखेड़ में झटका लगा है.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रदेश की कुल 312 जनपद पंचायतों में से 226 में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर पार्टी समर्थित उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने दावा किया कि उसके उम्मीदवारों ने 167 जनपद पंचायतों में जीत हासिल की है. हालांकि, प्रदेश में पंचायत चुनाव पार्टी के टिकट पर नहीं लड़े गए थे, ऐसे में इन दावों को सत्यापित करना मुश्किल है. 

एक अधिकारी ने कहा कि मंदसौर जिले की गरोठ जनपद पंचायत का परिणाम अदालत का स्थगन आदेश होने के कारण घोषित नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों पदों के लिए गुरुवार को 143 जनपद पंचायतों और बुधवार को 170 जनपद पंचायतों में मतदान हुआ. 

143 जनपद पंचायतों में से 102 में जीत

बीजेपी ने 143 जनपद पंचायतों में से 102 में जीत का दावा किया है. बीजेपी ने यह भी दावा किया कि 29 जनपद पंचायतों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) समर्थित उम्मीदवारों ने पांच और छह जनपद पंचायतों में निर्दलीय उम्मीदवार ने विजय हासिल की है. वहीं, बुधवार को 170 जनपद पंचायतों में से बीजेपी ने 124 स्थानों पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर जीत का दावा किया है. 

बीजेपी ने दावा किया कि 43 जनपद पंचायतों में कांग्रेस, दो में जीजीपी और चार में निर्दलीय जीते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी को 226 जनपद पंचायतों में ऐतिहासिक सफलता मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘ यहां तक कि निर्दलीय उम्मीदवारों में भी पार्टी समर्थकों की जीत हुई है.''

कांग्रेस ने 167 पदों पर जीत का किया दावा

चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘ त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी ने पहले कभी इतनी शानदार सफलता हासिल नहीं की और मैं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही विजेताओं के साथ-साथ विधायकों, सांसदों और मंत्रियों सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.'' लेकिन कांग्रेस ने दावा किया कि उसने बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के 89 और गुरुवार को 78 पदों पर जीत हासिल की है. इस प्रकार कांग्रेस को कुल 167 पद मिले हैं. 

कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ‘‘ पुलिस और प्रशासन के जरिए बीजेपी सरकार के अत्याचारों के बावजूद, कांग्रेस ने इन चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है.'' प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी का समर्थन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने पुलिस, प्रशासन और धनबल के दबाव के आगे झुके बिना कांग्रेस को वोट दिया उससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है. 

कमलनाथ को अपने ही जनपद में झटका

इधर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया कि कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा की 11 जनपद पंचायतों में से अमरवाड़ा, बिछुआ, सौंसर, मोहखेड़, जुन्नारदेव और चौरई में बीजेपी उम्मीदवार जीते हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने भी यह दावा किया कि कमलनाथ को अपने ही जनपद मोहखेड़ में झटका लगा है, जहां बीजेपी के कृष्णा दिगारसे जीते हैं.

यह भी पढ़े - 
-- बिहार में मुखिया अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह के लिए जिम्मेदार होंगे : राज्य सरकार
-- राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

Video: राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com