विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

मध्य प्रदेश : छतरपुर में 40 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को जिंदा निकाला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में  खुले बोरवेल  में गिरे 5 साल के दीपेंद्र को जीवित बोर से निकल लिया है.

मध्य प्रदेश : छतरपुर में 40 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 5 साल के बच्चे को जिंदा निकाला
दीपेन्द्र अपने परिजनों के साथ ऐम्ब्युलन्स में अस्पताल चेकप के लिए जाते हुए. 
छतरपुर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में  खुले बोरवेल  में गिरे 5 साल के दीपेंद्र को जीवित बोर से निकल लिया है. दीपेंद्र बुद्धवार को लगभग 4० फ़ीट गहरे खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया था . यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर के बीच की बताई जा रही है.  जहां दीपेंद्र यादव नाम का यह बच्चा खेलते-खेलते  खुले पड़े बोरवेल में जा गिरा. फिलहाल स्वास्थ्य checkup के लिए  दीपेन्द्र को ऐम्ब्युलन्स में अस्पताल चेकप के लिये लेजाया जा रहा है. 

बताया जा रहा है बचाव दल ने 25 फीट की गहराई तक एक समानांतर गड्ढा खोदा और बोरवेल को एक सुरंग से जोड़ा जिसके बाद वहां से बच्चे को निकाला गया.  नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था जो खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया.  रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना ने भी मोर्चा संभाला.  इसके अलावा SDERF, प्रशासन और पुलिस भी पूरे समय मौके पर मौजूद रही.  



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: