
विजय सरदेसाई से बात करते एनडीटीवी के श्रीनिवासन जैन...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और एमजीपी को भी साथ में लिया है
गोवा फॉर्वर्ड पार्टी ने 3 सीटें जीतकर बीजेपी को समर्थन दिया है
विजय सरदेसाई GFP के प्रमुख हैं, इन्हें कैबिनट में जगह मिली है
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि मनोहर पर्रिकर बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे और वह केवल 48 घंटे के मुख्यमंत्री बनकर रिकॉर्ड बना देंगे.
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में 40 सीटें और जनता ने किसी पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिली जिनके खाते में 17 सीटें आईं थी. बीजेपी ने 13 सीटें जीतीं लेकिन कांग्रेस से पीछे रहने के बाद भी बीजेपी ने सरकार गठन के लिए जरूरी कदम जल्दी उठाए और सरकार बनाने में कांग्रेस को पटखनी दे दी. बीजेपी ने जल्दी से दो क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.
महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और एमजीपी को बीजेपी के लिए मनाना आसान ही था क्योंकि एक महीने पहले तक यह दल उनका सहयोगी रहा. इसमें सबसे महत्वपूर्ण गोवा फॉर्वर्ड पार्टी रही जिसने तीन सीटें जीती और विजय सरदेसाई इस पार्टी के प्रमुख हैं. यह पार्टी कुछ समय पहले तक मनोहर पर्रिकर को राजनीतिक अक्षमता के लिए कोसते रहे और आज इस पार्टी के नेता पर्रिकर की कैबिनेट में मंत्री हैं.
सदन में शक्ति परीक्षण से पहले विजय सरदेसाई ने कहा कि हम मजबूती के साथ बीजेपी के साथ हैं. हमने देश के रक्षामंत्री से इस्तीफा दिलवाया और उन्हें नीचे गोवा में बुलाया है. हम कैसे पीठ में छुरा घोंपेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय सरदेसाई, गोवा विधानसभा, मनोहर पर्रिकर, शक्ति परीक्षण, Vijai Sardesai, Goa Assembly, Manohar Parrikar