विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

उत्तराखंड BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, असेंबली चुनाव हारने वाले महेंद्र भट्ट बने नए अध्यक्ष

कयास लगाए जा रहे है कि मदन कौशिक को सरकार में जगह दी जा सकती है.

उत्तराखंड BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, असेंबली चुनाव हारने वाले महेंद्र भट्ट बने नए अध्यक्ष
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य के पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को उनके पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 50 वर्षीय भट्ट नंदप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे है कि कौशिक को सरकार में जगह दी जा सकती है.

गढ़वाल क्षेत्र के एक ब्राह्मण नेता भट्ट को राज्य अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जाति और क्षेत्र के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के ठाकुर हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से लिखा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा की युवा शाखा में काम करने के बाद भट्ट का कद ऊंचा हुआ है. वह आरएसएस बैकग्राउंड के हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com