भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य के पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को उनके पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 50 वर्षीय भट्ट नंदप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे है कि कौशिक को सरकार में जगह दी जा सकती है.
BJP national president JP Nadda appoints Mahendra Bhatt as the new state president of BJP Uttarakhand pic.twitter.com/7WJNsjBeLr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2022
गढ़वाल क्षेत्र के एक ब्राह्मण नेता भट्ट को राज्य अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जाति और क्षेत्र के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के ठाकुर हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से लिखा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा की युवा शाखा में काम करने के बाद भट्ट का कद ऊंचा हुआ है. वह आरएसएस बैकग्राउंड के हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं