उत्तराखंड BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, असेंबली चुनाव हारने वाले महेंद्र भट्ट बने नए अध्यक्ष

कयास लगाए जा रहे है कि मदन कौशिक को सरकार में जगह दी जा सकती है.

उत्तराखंड BJP अध्यक्ष पद से मदन कौशिक की छुट्टी, असेंबली चुनाव हारने वाले महेंद्र भट्ट बने नए अध्यक्ष

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड में बड़ा फेरबदल किया है. राज्य के पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक को उनके पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. हालांकि, 50 वर्षीय भट्ट नंदप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे है कि कौशिक को सरकार में जगह दी जा सकती है.

गढ़वाल क्षेत्र के एक ब्राह्मण नेता भट्ट को राज्य अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने जाति और क्षेत्र के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं क्षेत्र के ठाकुर हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से लिखा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा की युवा शाखा में काम करने के बाद भट्ट का कद ऊंचा हुआ है. वह आरएसएस बैकग्राउंड के हैं.