विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

लुधियाना में रेलवे पुलिस ने सरेआम नाबालिग चोर की बेरहमी से की पिटाई

लुधियाना:

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों के हाथों एक नाबालिग़ की बबर्रता से पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस की बेरहमी का शिकार बने इस बच्चे पर चोरी का आरोप है।

हरिद्वार से अमृतसर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस में चोरी करते पकड़े जाने पर यात्रियों ने इसे लुधियाना रेलवे पुलिस को सौंप दिया।

जीआरपी और आरपीएफ़ के दो जवानों ने इसे थाने ले जाने के बजाय स्टेशन पर ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच नाबालिग़ आरोपी चिल्लाता रहा बिलखता रहा, लेकिन पुलिस वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दोनों ही पुलिसकर्मियों की शिनाख़्त कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लुधियाना रेलवे स्टेशन, नाबालिग़ की बबर्रता से पिटाई, चोर की पिटाई, Ludhiana Railway Station, Minor Thief Beaten In Public