विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

"मुझे आपका आशावाद पसंद": भारत को लेकर एक पोस्ट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

पीएम मोदी की यह टिप्पणी एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें भारत को एक प्राचीन सभ्यता और साथ ही एक स्टार्टअप देश की तरह बताया गया था.

"मुझे आपका आशावाद पसंद": भारत को लेकर एक पोस्ट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि जब नवप्रवर्तन की बात आती है तो भारत के लोग ट्रेंडसेटर और अग्रणी हैं. उन्होंने देश में निवेश करने के लिए दुनिया का स्वागत किया. पीएम मोदी की यह टिप्पणी एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें भारत को एक प्राचीन सभ्यता और साथ ही एक स्टार्टअप देश की तरह बताया गया है.

पीएम मोदी ने भारत में निवेश के लिए दुनिया का स्वागत किया और कहा कि नवोन्मेष की बात आती है तो भारत के लोग ‘मिसाल कायम करने वाले' और अग्रणी अन्वेषक हैं.

मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे आपका आशावाद पसंद है और मैं यह भी कहूंगा कि जब नवोन्मेष की बात आती है तो भारत के लोग ‘मिसाल कायम करने वाले' और अग्रणी अन्वेषक हैं.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपने देश में निवेश करने के लिए दुनिया का स्वागत करते हैं. भारत निराश नहीं करेगा.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: