विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

लुइस बर्जर रिश्वत मामला : अदालत ने चर्चिल अलेमाओ की जमानत अर्जी खारिज की

लुइस बर्जर रिश्वत मामला : अदालत ने चर्चिल अलेमाओ की जमानत अर्जी खारिज की
गोवा के पूर्व मंत्री चर्चिल अलेमाओ (फाइल फोटो)
पणजी: लुइस बर्जर रिश्वत मामले में गोवा के पूर्व लोक निर्माण मंत्री चर्चिल अलेमाओ की जमानत याचिका एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी।

जिला न्यायाधीश बीपी देशपांडे ने अलेमाओ द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया। अलेमाओ फिलहाल कोलवेल जेल में बंद हैं।

पूर्व मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) द्वारा वित्त पोषित जल संवर्धन एवं जल मल निकासी परियोजना का परामर्श ठेका देने के लिए अमेरिका आधारित लुइस बर्जर कंपनी से रिश्वत ली।

अदालत ने जमानत देने से इनकार किया, लेकिन विस्तृत आदेश नहीं सुनाया जो अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की संभावना है। जिला अदालत ने पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को इसी मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी।

पिछले हफ्ते जमानत याचिका दायर करने वाले अलेमाओ ने तर्क दिया था कि न्याय में समानता होनी चाहिए, क्योंकि वह भी उन्हीं आरोपों का सामना कर रहे हैं जिनका सामना अग्रिम जमानत पाने वाले कामत कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लुइस बर्जर रिश्वत केस, चर्चिल अलेमाओ, गोवा, दिगंबर कामत, Louis Berger Bribery Case, Churchill Alemao, Digambar Kamat, Goa Bribery Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com