मथुरा जिले में असमाजिक तत्वों द्वारा नंदगांव के बाजार और आम घरों की दीवारों पर ‘‘नंदगांव का इतिहास'' शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट' लिखवा दिया गया है. इसके बाद आमलोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.
पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि जहां लिखे गए थे, वहां एक नंबर दर्ज था. पुलिस ने इस केस की छानबीन की तो पता चला कि नंबर कुंवर सिंह के नाम पर दर्ज था. बाद में जब फोन नंबर को लगाया गया तो पहले बंद आया, उसके बाद जब चालू हुआ तो किसी ने फोन नहीं उठाया. उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने कथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के संबंध में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
राधाकृष्ण के दिव्य लीलाओं का नंदगांव बरसाना का कण-कण गवाह है. भगवान के कुल, वंश आदि का प्रमाणिक वर्णन तमाम पुराण, ग्रंथों में भरा पड़ा है. इसके बावजूद नंदगांव में पिछले कई दिनों से कुंवर साहब सिंह नामक व्यक्ति द्वारा समाज में जातीय द्वेष फैलाने के उद्देश्य से दीवारों पर जगह-जगह लेखन कर भगवान श्रीकृष्ण को जाट कुल का बताया गया है. इतना ही नहीं द्वापरकालीन नंदबाबा के मंदिर को भी जाट वंश का बता दिया. आपत्तिजनक इस लेखन को लेकर स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी छाता से शिकायत की.
उपजिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने कुंवर साहब सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर थाना बरसाना में मुकदमा दर्ज कराया.
वहीं एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषय ने बतायाबताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, जो टिप्पणी दीवारों पर लिखी थीं, उसे मिटवा दिया गया है. और एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है वहीं ब्रज के धर्म चारों ने कहा कि भगवान को जात-पात ना बांटो यह तो अजन्मे है है और भगवान है. परमात्मा सब जगह हैं और भगवान का ना कभी जन्म होता है और ना मरण.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं