विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान राम के लिए 2.5 किलोग्राम का धनुष किया जाएगा भेंट

धनुष को बनाने में सोने के 23 कैरेट का उपयोग किया गया है. 2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में लगभग 600-700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है.

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व भगवान राम के लिए 2.5 किलोग्राम का धनुष किया जाएगा भेंट
2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में करीद दो महीने का वक्‍त लगा है. (प्रतीकात्‍मक)
लखनऊ :

अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) से पहले श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अयोध्या स्थित अमाव राम मंदिर द्वारा 2.5 किलोग्राम का धनुष दिया जाएगा. अयोध्या के अमाव राम मंदिर के ट्रस्टी शायन कुणाल ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, '22 जनवरी को अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की 'प्राण प्रतिष्ठा' (प्रतिष्ठा) से पहले, हम उनके लिए चेन्नई से धनुष और तीर ला रहे हैं. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 19 जनवरी को यह दान कर दिया जाएगा.'

शायन कुणाल ने कहा,'धनुष को वाल्मिकी रामायण में इसके वर्णन के अनुसार बनाया गया है. इसमें विभिन्न तीरों के बारे में भी वर्णन किया गया है. चेन्नई के कुशल कारीगरों ने धनुष बनाया है. इस धनुष को बनाने में सोने के 23 कैरेट का उपयोग किया गया है. 2.5 किलोग्राम वजन वाले धनुष को बनाने में लगभग 600-700 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है .''

उन्होंने कहा कि धनुष बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा है.

16 जनवरी से शुरू होंगे कार्यक्रम 

अयोध्‍या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी संख्‍या में लोग शामिल होंगे. इसके लिए अयोध्‍या में बड़े स्‍तर पर तैयारियों चल रही हैं. 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्‍ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें :

* "वो एक ऐतिहासिक दिन होगा": राम मंदिर उद्घाटन पर मुस्लिम कार सेवक
* राम मंदिर के उद्घाटन से पहले PM मोदी का अयोध्‍या दौरा क्‍यों है खास, 5 प्रमुख बातें
* राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा: गर्भगृह में रामलला की कौनसी मूर्ति लगेगी? ट्रस्‍ट के सदस्‍यों ने सौंपा मत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: