Statement Against Lard Ram: मध्य प्रदेश के मंडला जिले से भगवान राम को लेकर ऐसा बयान सामने आया है जो वायरल हो गया है. सम्यक अभियान प्रमुख भास्कर राव रोकड़े ने मंगलवार को आयोजित इंद्रा ज्योति यात्रा के दौरान आयोजित एक प्रेसवार्ता में दिए बयान में कहा कि वे भगवान राम को ईश्वर नहीं, बल्कि केवल एक “आदर्श” मानते हैं.
ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़
'ढकोसला पीटने से नहीं आएगा राम राज्य'
भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि, ढकोसले पीटने से या राम को करिश्मा मानने से राम राज्य नहीं आएगा. आगे कहा, उनके लिए राम सिर्फ आदर्श हैं, जैसे महात्मा गांधी उनके आदर्श हैं. इंद्रा ज्योति यात्रा के दौरान मीडिया के बात करते हुए रोकड़े ने कहा कि, तो क्या दो आदर्शों में से एक आदर्श का नाम हटाया जाना उचित है?

प्रेस कांफ्रेस में सम्यक अभियान प्रमुख भास्कर राव रोकड़े ने दिया विवादित बयान
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है बयान
गौरतलब है इंदिरा ज्योति अभियान के अंतर्गत इंदिरा ज्योति यात्रा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित राजस्थान के कई जिलों में निकाली जानी है. इसी के अंतर्गत मंडला पहुंची इंदिरा ज्योति यात्रा के दौरान आयोजित एक प्रेसवार्ता में सम्यक अभियान प्रमुख यह विवादत बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं