विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

कंगना, कन्हैया, सुप्रिया... हॉट सीटों पर कौन किसको दे रहा मात?

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024 Exit Poll) की 4 जून को होने वाली मतगणना से पहले सभी एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. बात अगर एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल की करें, तो इसने हॉट सीटों के उम्मीदवारों को लेकर कई चौंकाने वाले दावे किए हैं.

कंगना, कन्हैया, सुप्रिया... हॉट सीटों पर कौन किसको दे रहा मात?
हॉट सीटों पर कौन जीत रहा और कौन हार रहा.
नई दिल्ली:

देशभर में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल (Loksabha Elections Exit Polls) आ गए हैं. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने लोकसभा चुनावों की हॉट सीटों को लेकर कई अहम दावे किए हैं. बताया गया है कि कौन किसको टक्कर दे रहा है. एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले को बारामती में जीत मिलेगी या हार, बीजेपी नेता अन्नामलाई का कोयंबटूर में क्या हाल है. एग्जिट पोल में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) , कन्हैया कुमार, महबूबा मुफ्ती जैसे अहम उम्मीदवारों की जीत और हार को लेकर भी बड़े दावे किए गए है. 

ये भी पढ़ें-एग्जिट पोल्स में 'मोदी की गारंटी': बंगाल टू बिहार, किस राज्य में कितनी सीटें, देखें पूरी लिस्ट

गांधी नगर से अमित शाह की जीत

 एग्जिट पोल के मुताबिक, देश के गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित शाह गुजरात की गांधीनगर शहरी सीट पर दोबारा जीत हासिल कर सकते हैं. बीजेपी इस सीट पर 1989 से जीत हासिल करती आ रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार की हार

 एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से जीत हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को शिकस्त दे सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

मंडी में कंगना रनौत की जीत

एग्जिट पोल का अनुमान है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से पहली बार लड़ रहीं चुनाव जीत सकती हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से है.

Latest and Breaking News on NDTV

बारामती से जीत रहीं सुप्रिया सुले 

 एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले बारामती में आगे रह सकती हैं. इस सीट उनका सीधा मुकाबला अपनी भाभी सुनेत्रा पवार से है. 

Latest and Breaking News on NDTV

गुना में जीत रहे ज्योरिरादित्य सिंधिया

 एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता यादवेंद्र राव को हराकर जीत हासिल कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

छिंदवाड़ा में हार रहे नकुल नाथ 

एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू से हार सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अनंतनाग-राजौरी में हार रहीं महबूबा मुफ्ती

एग्जिट पोल के मुताबिक, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद से हार सकती हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बाड़मेर-जैसलमेर में जीत रहे रवींद्र भाटी

एग्जिट पोल के मुताबिक, बाड़मेर-जैसलमेर सीट से 26 साल के निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोयंबटूर में हार रहे अन्नामलाई

एग्जिट पोल के मुताबिक, तमिलनाडु बीजेपी चीफ और फायरब्रांड नेता के अन्नामलाई कोयंबटूर लोकसभा सीट हार सकते हैं. हालांकि, अन्नामलाई का कहना है कि 4 जून को आश्चर्यजनक नतीजे आएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

हासन में जीत रहे प्रज्वल रेवन्ना

एग्जिट पोल का अनुमान है कि सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक में हासन लोकसभा सीट से जीत हासिल कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल को मिल रही जीत

कांग्रेस छोड़ हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाले दो बार के सांसद नवीन जिंदल हरियाणा की हाई-प्रोफाइल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट जीत सकते हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला AAP के सुशील गुप्ता और INLD नेता अभय सिंह चौटाला से है.

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्णिया सीट से जीत रहे पप्पू यादव

एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव दो बार के मौजूदा जेडीयू सांसद संतोष कुमार कुशवाहा से आगे निकल सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

 

तिरुवनंतपुरम में हार रहे शशि थरूर

एग्जिट पोल के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से बीजेपी उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर कांग्रेस के सीनियर नेता और मौजूदा सांसद शशि थरूर को हराकर जीत सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुरी सीट पर संबित पात्रा को मिल रही जीत 

एग्जिट पोल के मुताबिक, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी के संबित पात्रा बीजू जनता दल के अरूप पटनायक से आगे चल रहे हैं और जीत हासिल कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें-माधवी लता, अन्नामलाई, के सुरेंद्रन... दक्षिण में BJP के वे 'तीर' जो बिल्कुल निशाने पर लगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com