सरकार मॉनसून सत्र में ही लोकपाल बिल पेश करने का ऐलान कर चुकी है। इसे 3 अगस्त को संसद के सामने रखने की योजना है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
सरकार मॉनसून सत्र में ही लोकपाल बिल पेश करने का ऐलान कर चुकी है। इसे 3 अगस्त को संसद के सामने रखने की योजना है। कैबिनेट ने सिविल सोयायटी के सुझावों के दरकिनार करते हुए ये बिल पास किया है जिसे लेकर सत्र के बीच में ही 16 तारीख से अण्णा ने अनशन शुरू करने का ऐलान किया है। अण्णा का कहना है कि इस बार अगर जंतर−मंतर पर इजाज़त नहीं मिली तो वो कहीं और अनशन पर बैठेंगे। वहीं अन्ना के अनशन की ज़िद पर प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा है। कानून बनाना संसद का काम है और इसमें किसी के दख़लअदाज़ी की जगह नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं