विज्ञापन

विवाद और प्रतिरोध की जगह संवाद और सहयोग का माहौल बनाने की जरूरत : नवनिर्वाचित सांसदों से बोले बिरला

लोकसभा अध्‍यक्ष ने लोकतंत्र में संवाद और चर्चा के महत्व पर जोर दिया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमें विवाद और प्रतिरोध के स्थान पर संवाद और सहयोग का माहौल बनाने की जरूरत है. 

विवाद और प्रतिरोध की जगह संवाद और सहयोग का माहौल बनाने की जरूरत : नवनिर्वाचित सांसदों से बोले बिरला
नई दिल्‍ली:

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की आत्मा भारतीय संसद (Indian Parliament) में अंतर्निहित है. लोकसभा अध्‍यक्ष ने नवनिर्वाचित सांसदों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के समापन समारोह में बोलते हुए सांसदों से लोकतंत्र के उच्चतम मानदंडों को बनाए रखने का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि सांसदों के कार्यकलापों पर न सिर्फ भारत बल्कि समूची दुनिया की दृष्टि रहती है, इसलिए उनका आचरण गरिमापूर्ण, शालीन और अनुशासित होना चाहिए. 

लोकसभा अध्‍यक्ष ने लोकतंत्र में संवाद और चर्चा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि स्वस्थ और सशक्त लोकतंत्र के लिए हमें विवाद और प्रतिरोध के स्थान पर संवाद और सहयोग का माहौल बनाने की जरूरत है. 

सांसदों से जिम्‍मेदारियां निभाने का किया आह्वान 

सांसदों की भूमिका का उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सांसदों को  जनता के मुद्दों का समाधान करने और सुशासन के बारे में सरकार को विचारशील सुझाव देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभानी होती हैं. उन्होंने नए सांसदों से निश्चित लक्ष्य के साथ संकल्पबद्ध होकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का आग्रह किया. 

सदन के नियमों और प्रक्रियाओं का अध्‍ययन करें सांसद : बिरला 

ओम बिरला ने जोर दिया कि सांसद सदन के नियमों और प्रक्रियाओं का जितना अध्ययन करेंगे, वे सदन का उतना ही अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यों को नियमों और मुद्दों की पूरी जानकारी के साथ सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. 

राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने भी नवनिर्वाचित सांसदों को सम्बोधित किया. इस मौके पर लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. 

ये भी पढ़ें :

* बयान पर BJP सांसद को दी चेतावनी, चैलेंज पर अभिषेक बनर्जी को भी सुना गए स्पीकर बिरला
* सांसदों को आज अंदर आने से रोका गया... विपक्षी सांसदों पर क्यों खफा हो गए स्पीकर बिरला
* आप तख्त‍ियां लाकर मर्यादा तोड़ रहे हैं... संसद में विपक्ष के हंगामे पर बोले लोकसभा स्पीकर ओम ब‍िरला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CM Kejriwal Bail LIVE: क्‍या CM केजरीवाल को मिलेगी जमानत, आज आएगा 'सुप्रीम' फैसला
विवाद और प्रतिरोध की जगह संवाद और सहयोग का माहौल बनाने की जरूरत : नवनिर्वाचित सांसदों से बोले बिरला
लावारिस पैसों से भरा बैग थाने देने पहुंचा शख्स तो उसे ही बनाया लुटेरा, पुलिस की ये कैसी मनमानी?
Next Article
लावारिस पैसों से भरा बैग थाने देने पहुंचा शख्स तो उसे ही बनाया लुटेरा, पुलिस की ये कैसी मनमानी?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com