Lok Sabha Elections 2024 Voting : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया. पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. पहले चरण में शाम को 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान होने का अनुमान था. दोपहर 3 बजे तक 49.9 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े के हिसाब से सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में किया गया है. बिहार में सबसे कम मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं, बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला.
अन्य राज्यों की बात करें तो त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है.
शाम 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 57.54, तमिलनाडु में 62.08, मध्य प्रदेश में 63.25, महाराष्ट्र में 54.85 और राजस्थान में 50.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मध्य प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ जबकि उत्तराखंड में दोपहर एक बजे तक डाले गए वोट का प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में 43.1, त्रिपुरा में दोपहर एक बजे तक 53 फीसदी, महाराष्ट्र में 32 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 41.5 फीसदी रहा.
वहीं, सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 22.51 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि, सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 21.2 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चंदामारी इलाके में पथराव किया गया है. इस पत्थरबाजी में एक BJP कार्यकर्ता घायल हो गया है. लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के तहत आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है! वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है."
पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.
Highlights..
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं का आभार जताया
उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, "आज सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया. मतदान शांतिपूर्ण रहा. मैं मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं."
पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और बिहार में सबसे कम मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े के हिसाब से सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में किया गया है. बिहार में सबसे कम मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक सबसे अधिक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं, बिहार में सबसे कम सिर्फ 46.32 प्रतिशत मतदाताओं ने ही शाम 5 बजे तक वोट डाला. अन्य राज्यों में त्रिपुरा में 76.10, असम में 70.77, पुडुचेरी में 72.84, मेघालय में 69.91, मणिपुर में 68.62, सिक्किम में 68.06, जम्मू कश्मीर में 65.08, अरुणाचल प्रदेश में 63.97, छत्तीसगढ़ में 63.41, लक्षद्वीप में 59.02, अंडमान एवं निकोबार द्वीप में 56.87, नागालैंड में 55.02, उत्तराखंड में 53.56 और मिजोरम में 53.03 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: शाम 5 बजे तक 59.7 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान
देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 59.7 फीसदी वोटिंग होने का अनुमान है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: मणिपुर में महिलाओं के हंगामा करने के बाद 5 बूथों पर वोटिंग रोकी गई
मणिपुर के इम्फाल के 5 थोंगजू, 31 खोंगमान इलाके में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान उस समय रोक दिया गया जब कुछ महिलाओं ने वोटिंग की प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया और हंगामा किया. अशांति की स्थिति बनने पर मतदान अधिकारी ने संबंधित बूथों को बंद करने का आदेश दिया और मामले की सूचना इम्फाल पूर्व के जिला कलेक्टर को दी. अधिकारियों के अनुसार, कुछ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद कुल पांच बूथों पर मतदान रोक दिया गया. इनमें से पूर्वी इंफाल के दो और पश्चिम के तीन बूथों पर वोटिंग रोकी गई. मतदान शुक्रवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ था. आंतरिक मणिपुर संसदीय क्षेत्र के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों और बाहरी मणिपुर (एसटी) संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: असम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर जा रहा वाहन नदी में डूबा
असम के लखीमपुर क्षेत्र में आज एक वाहन को लेकर जा रही नाव अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गई, जिसके चलते उस वाहन में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पानी में आंशिक रूप से डूब गई. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि वाहन का चालक और उसमें सवार चुनाव अधिकारी वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसमें से निकल गए. अधिकारी ने कहा कि सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो एक ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे बदलने के लिए एक वाहन ईवीएम लेकर सादिया से अमरपुर इलाके में जा रहा था. सादिया में ठहरी एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने ईवीएम लेकर वाहन चालक और एक अधिकारी को रवाना किया था.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: पश्चिम त्रिपुरा में 34 प्रतिशत वोटिंग
त्रिपुरा की पश्चिम त्रिपुरा सीट के चुनाव अधिकारी डॉ विशाल कुमार के अनुसार लोकसभा क्षेत्र में 34 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं. उन्होंने एएनआई को बताया कि, चूंकि रामनगर एक सीमावर्ती क्षेत्र क्षेत्र है और यहां हिंसा का इतिहास है, इसके मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. प्रशासन और पुलिस की टीमें मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं.
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting LIVE: तमिलनाडु में 3 बजे तक 51 फीसदी से अधिक मतदान
तमिलनाडु की 39 सीटों पर मतदान जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य में दोपहर 3 बजे तक 51.41 प्रतिशत मतदान हुआ है.
51.41% voter turnout recorded in Tamil Nadu Lok Sabha elections and 45.43% in Vilavankode Assembly by-election till 3pm pic.twitter.com/R37GEHB97b
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Live: जयंत चौधरी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
उत्तर प्रदेश के बागपत में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि, "मैं लोगों से वोट करने की अपील करता हूं. अगर आप वोट नहीं करेंगे तो अगले 5 साल में आपकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. आप जैसी सरकार चाहते हैं, उसी आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनें. विपक्ष कह रहा है कि ईवीएम हैक हो गई है, लोकतंत्र खत्म हो गया है, संविधान खत्म हो जाएगा, यह वे डर हैं जो वे लोगों को दिखा रहे हैं और निराशावादी टिप्पणियां कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कुछ भी एजेंडा नहीं है...दूसरी ओर एनडीए दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है...''
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1625 उम्मीदवार
#LokSabhaElections2024 : पहले चरण में 1625 उम्मीदवारों की क़िस्मत पर दांव@jayakaushik123 @maryashakil #ElectionsWithNDTV #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/QnwtjNHcoB
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 News Live: पहले चरण में स्विंग सीटें, पार्टियों के लिए अहम; देखें डिटेल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Phase 1 Voting) के पहले चरण में आज कई स्विंग सीटें हैं, जो राजनीतिक दलों की संभावनाएं बनाने या बिगाड़ने का काम करेंगी. लोग आज 102 सीटों पर सांसद चुनने के लिए वोट कर रहे हैं. बीजेपी तीसरी टीम की तलाश में है, जबकि INDIA गठबंधन भी जीत की उम्मीद लगाए हुए है.यहां पढ़ें -विस्तृत खबर
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: दोपहर 3 बजे तक 49 फीसदी से अधिक वोटिंग
21 राज्य, 102 सीट.. कहाँ-कितनी वोटिंग? जानिए दोपहर 3 बजे तक मतदान का आंकड़ा
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%AC_NDTV?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/thN46diPbw
लोकसभा चुनाव 2024 : मणिपुर में कांग्रेस उम्मीदवार और पुलिस के बीच झड़प
पुलिस और इनर मणिपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार बिमोल अकोइजाम के बीच उस समय बड़ा विवाद हो गया जब उनके पोलिंग एजेंट को कथित तौर पर एक मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया गया.
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: देश की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव 2024 - चरण 1 | |
---|---|
अनुमानित मतदान प्रतिशत - 15:00 बजे | |
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश | मतदान % |
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह | 45.48 |
अरुणाचल प्रदेश | 53.02 |
असम | 60.70 |
बिहार | 39.73 |
छत्तीसगढ़ | 58.14 |
जम्मू एवं कश्मीर | 57.09 |
लक्षद्वीप | 43.98 |
मध्य प्रदेश | 53.40 |
महाराष्ट्र | 44.12 |
मणिपुर | 62.58 |
मेघालय | 61.95 |
मिज़ोरम | 48.93 |
नागालैण्ड | 50.61 |
पुदुच्चेरी | 58.86 |
राजस्थान | 41.51 |
सिक्किम | 52.72 |
तमिलनाडु | 50.80 |
त्रिपुरा | 68.35 |
उत्तर प्रदेश | 47.44 |
उत्तराखंड | 45.53 |
पश्चिम बंगाल | 66.34 |
कुल | 49.78 |
Lok Sabha Election 2024 Live: तमिलनाडु में दोपहर एक बजे तक 40.05% मतदान
तमिलनाडु में आम चुनाव के लिए सभी 39 लोकसभा सीटों पर सुबह मतदान की धीमी शुरुआत होने के बाद धीरे-धीरे मतदान में तेजी आ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक राज्य में 40.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने बताया कि धर्मापुरी में 44.08 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मध्य चेन्नई में सबसे कम 32.31 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 44 फीसदी से ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. यही कारण है कि दोपहर 1 बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदाता मतदान कर चुके हैं. सबसे ज्यादा लगभग 53 प्रतिशत मतदान बालाघाट में हुआ. गर्मी का मौसम होने के कारण मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मतदाता जल्दी से जल्दी मतदान करने की इच्छा लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. दोपहर एक बजे तक 44.43 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
India National Elections 2024 Live: यूपी की 8 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 36.96% मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
- सहारनपुर- 42.32 फीसदी मतदान
- मुरादाबाद- 35.25 फीसदी मतदान
- कैराना- 37.92 फीसदी मतदान
- नगीना- 38.28 फीसदी मतदान
- पीलीभीत- 38.51 फीसदी मतदान
- बिजनौर- 36.08 फीसदी मतदान
- रामपुर- 32.86 फीसदी मतदान
- मुजफ्फरनगर- 34.51 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting News LIVE:चूरू में फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में विवाद
राजस्थान के चूरू विधानसभा के गांव रामपुरा रेणु में फर्जी मतदान को लेकर 2 पक्षों में लात-घूसें चले. इस दौरान एक बूथ एजेंट घायल हुआ, उसके सिर में चोट लगने से चोट आई है. सुरक्षा बल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे. हालत शांतिपूर्ण होने के बाद मतदान चालू हुआ.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून में डाला वोट
उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून के किशनपुर स्थित लाइफ सेंटर स्कूल के बूथ नंबर 54 पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/FaCfTZaOGZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 51 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिम बंगाल में भी मतदान किए जा रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सूबे में दोपहर एक बजे तक कुल 51 फीसदी मतदान हुआ है.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE : दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक कुल 39.9 फीसदी वोटिंग हुई है.शाम तक इस आंकड़े में और तेजी होने की संभावना है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा, तेजस्वी यादव का दावा
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं. लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं. मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं... बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा."
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं...बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।" pic.twitter.com/k7whGc4vlM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: मतदान करने पहुंचे राजस्थान गवर्नर ने लोगों से भी की वोट डालने की अपील
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र शुक्रवार को सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने मतदान किया और लोगों से भी भारी संख्या में लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: गंगटोक में एसकेएम और एसडीएफ समर्थकों में विवाद
सिक्किम की राजधानी गंगटोक जिले के सिंगतम खामडोंग निर्वाचन क्षेत्र के रालाप में मतदाताओं के बीच विवाद हो गया. यह विवाद एसकेएम उम्मीदवार एनबी दहल के समर्थकों और एसडीएफ उम्मीदवार एमके शर्मा के समर्थकों के बीच हुआ.
Election 2024 Phase 1 Voting Live: वोट करें और एक मज़बूत सरकार चुनें- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे युवा आबादी वाला देश है. 18 साल से ज्यादा आयु के युवाओं से मैं इतना ही कहूंगा कि वोट करें और एक मज़बूत सरकार चुनें. पहला वोट देश के लिए...विकसित भारत के लिए वोट करें...भाजपा 400 पार करेगी और कांग्रेस 40 के लिए संघर्ष करेगी."
#WATCH | #LokSabhaElections2024 : Union Minister Anurag Thakur says, "The world's largest democracy is going for the polls and we are the oldest democracy as well. We also have the youngest population in the world and the youth today can decide their fate. For the first-time… pic.twitter.com/wBxFQdKlev
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Election Voting Live Updates: बंगाल में जनता हिंसा का जवाब अपने वोट से देगी- भाजपा
केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, "...लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास टीएमसी कर रही है. TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है. लोग TMC के कार्यकर्ताओं का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे."
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: असम की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27% मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में असम की पांच लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 27.22 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सोनितपुर में 28.12 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद जोरहाट में 29.51 प्रतिशत, लखीमपुर में 26.14 प्रतिशत, काजीरंगा में 26.88 प्रतिशत और डिब्रूगढ़ में 25.41 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की 3 लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.63% मतदान
पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 33.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ. तीनों सीटों पर कुल 56.26 लाख लोग मतदान के पात्र हैं. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "सुबह 11 बजे तक कूचबिहार में 33.63 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जलपाईगुड़ी में 31.94 प्रतिशत और अलीपुरद्वार में 35.20 प्रतिशत मतदान हुआ."
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: मध्य प्रदेश के 6 संसदीय क्षेत्र में 4 घंटे में 30% से ज्यादा मतदान
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है और पहले चार घंटे में 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें भी नजर आ रही हैं. पहले 4 घंटे में 11 बजे तक 30.46 फीसदी लोग मतदान कर चुके थे. सबसे ज्यादा 35.64 प्रतिशत मतदान बालाघाट में हुआ, वहीं छिंदवाड़ा में 32.51, जबलपुर में 27.41, मंडला में 32.03, शहडोल में 29.57 और सीधी में 26.03 फीसदी लोगों ने वोट डाले.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 16% से अधिक मतदान
बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 16.63 प्रतिशत ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया.
जमुई लोकसभा क्षेत्र- 19.33 प्रतिशत
नवादा- 17.65 प्रतिशत
औरंगाबाद- 15.04 प्रतिशत
गया- 14.50 प्रतिशत
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Live: महाराष्ट्र में पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.4 फीसदी मतदान
महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को जारी मतदान के दौरान पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 19.4 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भंडारा-गोंदिया में पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.72 प्रतिशत मतदान हुआ.
चंद्रपुर- 18.94 प्रतिशत
गढ़चिरौली-चिमूर- 24.88 प्रतिशत
नागपुर- 17.53 प्रतिशत
रामटेक- 16.14 प्रतिशत
Election 2024 Phase 1 Voting Live: मेघालय में नदी पार कर मतदान कराने पहुंचे निर्वाचन अधिकरी
नदी पार कर वोट कराने पहुंची अधिकारियों की टीम#ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa #Meghalaya pic.twitter.com/vqCryL9sYF
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
Election Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान के दौरान विस्फोट
छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक अधिकारी घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: हरिद्वार में एक मतदान केंद्र पर मतदाता ने ईवीएम तोड़ी
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. लोग अपने मतों का प्रोयग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने की घटना सामने आई है. हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र 126 ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दिया.
Elections 2024 Live : राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 22.59% मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है और पहले चार घंटे में लगभग 22.59 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. पहले चार घंटे में लगभग 22.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 27.70 फीसदी मतदान गंगानगर लोकसभा सीट पर हुआ. इस दौरान झुंझुनू सीट पर सबसे कम 18.91 फीसदी मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है.
Phase 1 Election 2024 Live: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 30.46% मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें सबसे अधिक 35.64 प्रतिशत मतदान बालाघाट में तथा सबसे कम 27.41 प्रतिशत मतदान जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ. शेष लोकसभा सीटों.. छिंदवाड़ा में 32.51 प्रतिशत, मंडला में 32.03 प्रतिशत, शहडोल में 29.57 प्रतिशत तथा सीधी में 26.03 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Live: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा...
🔴 #BREAKING : पश्चिम बंगाल में दो जगह से हिंसा की ख़बर, तूफानगंज में BJP और TMC में झड़प @maryashakil @BabaManoranjan @MickyGupta84 #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/dEJlUqiN9r
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और खांडू ने अपने-अपने पैतृक गांवों में डाला वोट
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को अपने-अपने पैतृक गांवों में वोट डाला. राज्य की दो लोकसभा सीटों और 50 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने भी चौखम विधानसभा क्षेत्र में अपने गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: 11 बजे तक यूपी में 25.20% मतदान
लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है, शुक्रवार को मतदान के पहले चार घंटों में औसत 25.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक सहारनपुर में 29.84 फीसदी, मुरादाबाद में 23.35 फीसदी, कैराना में 25.89 फीसदी, नगीना में 26.89 फीसदी, पीलीभीत में 26.94 फीसदी, 25.50 फीसदी वोटिंग हुई. बिजनौर में प्रतिशत, रामपुर में 20.71 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर में 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ.
Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: भारत में किसी चुनाव पर्यवेक्षक को नहीं भेजा जा रहा : अमेरिका
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भारत में जारी लोकसभा चुनावों के बीच कहा कि वह वहां कोई चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेज रहा है, लेकिन वह भारत में साझेदारों के साथ अपने सहयोग को गहरा और मजबूत करने के लिए उत्सुक है.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Live: कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने डाला वोट, भाजपा पर साधा निशाना
हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद कहा कि यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा पर्व है. आज ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अपनी इच्छा के अनुसार अपने नेता को चुने. पूरे देश के अंदर जनता बदलाव चाहती हैं और राहुल गांधी जनता के नायक हैं. मतदान के दिन भी वीरेंद्र रावत बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चुके कहा कि 10 साल के डबल इंजन की सरकार में जनता त्रस्त आ चुकी है. भाजपा सरकार में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. साथ ही कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड की कानून व्यवस्था भी बहुत लचीली है, सरकार की नीयत प्रदेश की जनता को रोजगार देने की नहीं है.
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: सिक्किम में सुबह नौ बजे तक 7.66 प्रतिशत से अधिक मतदान
सिक्किम की 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से 7.66 प्रतिशत से अधिक ने शुक्रवार सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सिक्किम की 32 विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र: दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे ने दिया वोट
#WATCH | Maharashtra: World's smallest living woman, Jyoti Amge cast her vote at a polling booth in Nagpur today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AIFDXnvuvk
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Election 2024 1st Phase Voting LIVE Updates: मणिपुर में सुबह नौ बजे तक 12.6% वोटिंग
हिंसा से प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कुल 15.44 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से करीब 12.6 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के शुरुआती दो घंटों में इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 13.82 प्रतिशत मतदान किया गया, जबकि आउटर मणिपुर में 11.57 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आउटर मणिपुर के कुछ हिस्सों और इनर मणिपुर के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है.
Election 2024 1st Phase LIVE: महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीट के लिए सुबह 9 बजे तक 7.3% वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान आरंभ हो गया और राज्य में वोट देने के लिए पात्र 95 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 7.3 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक मताधिकार का उपयोग कर लिया. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भंडारा-गोंदिया में सुबह नौ बजे तक 7.22 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक चंद्रपुर में 7.44 प्रतिशत, गढ़चिरौली-चिमूर में 8.43 प्रतिशत, नागपुर में 7.73 प्रतिशत और रामटेक में 5.82 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: मिजोरम में सुबह नौ बजे तक 10.27% मतदान
मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे तक 8.56 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 10.27 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: अरुणाचल में सुबह नौ बजे तक 9 प्रतिशत मतदान
अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कुल 8,92,694 मतदाताओं में से करीब नौ प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य की दो लोकसभा और 50 विधानसभा सीट के लिए एक साथ मतदान हो रहा है.
Elections 2024 Live: शादी से पहले किया मतदान
कोंडागांव में 20 साल की दीपिका दीवान, बारात आने से पहले वोट देने पहुंच गईं. गिरोला जड़ीपारा के मतदान केंद्र में मेहंदी लगे हाथों में वोटर कार्ड लेकर दीपिका ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा- वो लोकतंत्र में मताधिकार की भूमिका समझती हैं, इसलिये मतदान के बाद शादी की रस्म पूरा करेंगी.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक कितना रहा मतदान प्रतिशत
बिजनौर : 12.37
कैराना 12.45
मुरादाबाद 10.89
मुज्जफरनगर 11.31
नगीना 13.91
पीलीभीत 13.36
रामपुर 10.66
सहारनपुर: 16.49
Elections 2024 Live: मध्य प्रदेश में सुबह 9:00 तक मतदान प्रतिशत
सुबह 9:00 तक मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 15 फ़ीसदी मतदान...
-बालघाट-16.53%
-छिंदवाड़ा- 15.50%
-जबलपुर-13.50%
-मण्डला- 16.39%
-शहडोल-14.49%
-सीधी-13.57%
Election 2024 1st Phase LIVE: यूपी में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
प्रात 9:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 12.66% रहा...
01- सहरानपुर- 16.49%
02- कैराना- 12.45%
03- मुजफ्फरनगर- 11.31%
04- बिजनौर- 12.37%
05- नगीना(अ0जा0)- 13.91%
06- मुरादाबाद- 10.89%
07- रामपुर- 10.66%
08- पीलीभीत- 13.36 %
Lok Sabha Elections Phase 1: 51 मॉडल बूथ को गुब्बारों, फूलों व रंगोली से सजाया गया
लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा-61 विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
Lok Sabha Elections के पहले चरण में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: पहले चरण में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार, देखें डिटेल#ChunavIndiaKa #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV @maryashakil pic.twitter.com/g4QTQxNcoz
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
Lok Sabha Poll Voting: बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने डाला वोट
Elections 2024 Live: उत्तराखंड में 9 बजे तक 10.54% वोटिंग
उत्तराखंड में कुल 10.54 फीसदी मतदान हुआ है.
-टिहरी लोकसभा में 10.23 फीसदी मतदान हुआ है.
-हरिद्वार लोकसभा में 12.49 फीसदी मतदान हुआ है.
-गढ़वाल लोकसभा में 9.46 फीसदी मतदान हुआ है.
-अल्मोड़ा लोकसभा में 10.13 फीसदी मतदान हुआ है.
-नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा में 9.83 फीसदी मतदान हुआ है.
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: विदाई से पहले दुल्हन पहुंची मतदान करने, लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया, जहां दूल्हा-दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे. यहां दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई. दुल्हन ने बताया कि देर रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है. लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है. दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि दैलिया गाँव से पली-पढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है, जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और देर रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है.
Lok Sabha Elections Voting- 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 15.09% वोटिंग
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 15.09% मतदान हुआ है, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश में सिर्फ 4.95 फीसदी वोटिंग हुई है. जानिए, अन्य राज्यों में कैसा है वोटिंग प्रतिशत...
लोकसभा चुनाव 2024 - चरण 1 | |
---|---|
अनुमानित मतदान प्रतिशत - 09:00 बजे | |
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश | मतदान % |
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह | 8.64 |
अरुणाचल प्रदेश | 4.95 |
असम | 11.15 |
बिहार | 9.23 |
छत्तीसगढ़ | 12.02 |
जम्मू एवं कश्मीर | 10.43 |
लक्षद्वीप | 5.59 |
मध्य प्रदेश | 14.12 |
महाराष्ट्र | 6.98 |
मणिपुर | 7.63 |
मेघालय | 12.96 |
मिज़ोरम | 9.36 |
नागालैण्ड | 7.65 |
पुदुच्चेरी | 7.49 |
राजस्थान | 10.67 |
सिक्किम | 6.63 |
तमिलनाडु | 8.21 |
त्रिपुरा | 13.62 |
उत्तर प्रदेश | 12.22 |
उत्तराखंड | 10.41 |
पश्चिम बंगाल | 15.09 |
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: वोट डालना महत्वपूर्ण है: नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी का कहना है, "हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं. हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है. आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है. मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा." महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने उनके खिलाफ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: जबलपुर में विदेशी भी पहुंचे मतदान प्रक्रिया को देखने के लिए...
मध्य प्रदेश के जबलपुर में विदेशी मतदान प्रक्रिया को देखने के लिए पहुंचे. कनाडा से आए लायल और एसी ने एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई और कहा, "भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र."
Rajyavardhan Rathore casts his vote: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर में किया मतदान
#WATCH | Rajasthan Minister and BJP leader Rajyavardhan Rathore casts his vote at a polling booth in Jaipur. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2gFOsyOSZx
— ANI (@ANI) April 19, 2024
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मतदाताओं से की ये अपील...
#WATCH | After casting his vote, Manipur CM N Biren Singh says, "I am delighted today that the first phase of elections is being held and I can cast my vote. We have to make PM Modi the Prime Minister for the third time..."#LokSabhaElections2024 https://t.co/FzKPDLB37R pic.twitter.com/aDxv1bKGuJ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Poll Voting: लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में सभी लें भाग: पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के खटीमा में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैंने सभी से वोट डालने और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने की अपील की है. सभी को मजबूत भारत, सुरक्षा के लिए वोट करना चाहिए. हमारी सीमाएं, गरीबों का उत्थान और देश का विकास... हम सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करना है कि पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें..."
#WATCH | After casting his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 in Khatima, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "I have appealed to everyone to cast their votes and participate in the biggest festival of democracy. Everyone should vote for a strong India, the… pic.twitter.com/Uz3SuN8Nd6
— ANI (@ANI) April 19, 2024
UP Elections: यूपी के मुजफ्फरनगर में दुल्हन पहुंची वोट देने
उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में मतदान बूथ संख्या- 193 और 194 पर एक दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची।#LokSabhaElections2024📷 #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/Kst9TnSVCG
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
Lok Sabha Elections: चार्ली चैपलिन के अंदाज में वोट देने की अपील
जम्मू-कश्मीर में चार्ली चैपलिन ने अपने अंदाज में वोटरों से वोट देने की अपील की गई.
श्रीनगर के वोटरों से अपने अंदाज में वोट देने की ‘चार्ली चैपलिन' की अपील..#Elections2024 #reels #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/5cr1taJYKR
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
First phase voting: सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया मतदान
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला.
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
(सोर्स: सद्गुरु जग्गी वासुदेव का X हैंडल) pic.twitter.com/0NYPDMFFS8
Lok Sabha Election: पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर में पोलिंग बूथ संख्या- 100 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय खटीमा पर मतदान किया.
सीएम योगी, अखिलेश और मायावती ने की लोगों से मतदान की अपील
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान सुबह सात बज से शुरू हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और कांग्रेस प्रमुख ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.
MK Stalin casts his vote: तमिलनाडु के CM और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने डाला वोट
#WATCH | Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin casts his vote at a polling booth in Chennai.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/IGyEcGD34I
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Elections Voting: कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग के दौरान पथराव की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि चंदामारी इलाके में पथराव किया गया है. इस पत्थरबाजी में एक BJP कार्यकर्ता घायल हो गया है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: गढ़चिरौली में मतदान जारी, बड़ी संख्या में पहुंच रही महिलाएं
महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में मतदान जारी है, यहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग वोट देने पहुंचे हैं.
Lok Sabha Elections: बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा तथा जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. इन क्षेत्रों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Lok Sabha Poll Voting: अभेद किले में तब्दील छत्तीसगढ़ का बस्तर...
#ChunavIndiaKa : मतदान के लिए अभेद किले में तब्दील छत्तीसगढ़ का बस्तर#ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #Chhattisgarh @jayakaushik123 @maryashakil @Anurag_Dwary pic.twitter.com/8NwDPHtEll
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव: इन उम्मीदवारों की क़िस्मत है दांव पर...
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में इन उम्मीदवारों की क़िस्मत है दांव पर.
— NDTV India (@ndtvindia) April 19, 2024
पढ़ें लाइव अपडेट : https://t.co/mam9SyZbNo #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa pic.twitter.com/WzMLSNjgm8
Chhindwara Lok Sabha Seat Voting: हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया- नकुल नाथ
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ ने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी..."
#WATCH | Chhindwara | Nakul Nath- Congress candidate from Chhindwara Lok Sabha seat and son of former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says, "I have full faith in that people of Chhindwara that they will stand with the truth. We have worked for the people of Chhindwara for 44 years.… pic.twitter.com/IyLAbsoZ2k
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Voting: देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें: गौरव गोगोई
असम में कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई कहते हैं, "आज एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें. "
#WATCH | Assam: Congress MP and candidate from Jorhat Lok Sabha seat, Gaurav Gogoi says "It is an important day today and I appeal to everyone to come out of their houses and cast their votes to save the democracy and the culture of the country..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y7Gbb8ARtz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
वोट करें... अपना लोकतांत्रिक अधिकार न खोएं: तमिलिसाई सौंदरराजन
तमिलनाडु में पूर्व राज्यपाल और भाजपा की चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, "मैं सभी भाइयों, बहनों, बुजुर्गों से अपील करती हूं कि कृपया आएं और वोट करें. अपना लोकतांत्रिक अधिकार न खोएं. एक सेल्फी लें और दूसरों को प्रेरित करें." डीएमके ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद थमिज़ाची थंगापांडियन को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Tamil Nadu: Former Governor and BJP Chennai South Lok Sabha constituency candidate Tamilisai Soundararajan, says, "I appeal to all brothers, sisters, elders to please come and vote. Don't give away your democratic right. Take a selfie and motivate others..."
— ANI (@ANI) April 19, 2024
DMK has… pic.twitter.com/cfHrFwMzhr
Lok Sabha Elections Voting: वरिष्ठ नागरिकों में भी मतदान के लिए जोश
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर वरिष्ठ नागरिकों में भी काफी जोश देखने को मिल रहा है. सिक्किम सोरेंग में एक मतदान केंद्र पर स्वयंसेवक एक वरिष्ठ नागरिक और पैर में चोट लगने पर एक मतदाता की सहायता करते नजर आए. राज्य में आज लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हो रहा है.
#WATCH | Sikkim: Volunteers at a polling station in Soreng assist a senior citizen and a voter with an injury in his leg.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
The state is voting for the first phase of #LokSabhaElection2024 and State Assembly Elections simultaneously, today. pic.twitter.com/JNFCQQWv0F
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: आज रखी जाएगी 'विकसित भारत' की मजबूत नींव: अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "आज लोकतंत्र का त्योहार है. बीकानेर लोकसभा सीट समेत देश की कुल 102 और राजस्थान की 12 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. आज 'विकसित भारत' की मजबूत नींव रखी जाएगी..."
#WATCH | Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat, Arjun Ram Meghwal says, "It is the festival of democracy today. Voting will be done today on a total of 102 seats in the country and 12 seats in Rajasthan including the Bikaner Lok Sabha seat.… pic.twitter.com/WCMDduvHr2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
India National Elections 2024: छिंदवाड़ा की जनता देगी सच्चाई का साथ- कमल नाथ
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे."
#WATCH | Chhindwara | Congress leader & former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says, "I have full faith in the people of Chhindwara. I have full hope that they will stand by the truth."
— ANI (@ANI) April 19, 2024
His son and Congress leader Nakul Nath is contesting from the Chhindwara Lok Sabha seat… pic.twitter.com/2La3i41ZoI
Amit Shah on Voting: भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए करे वोट : अमित शाह
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.
It is an important day today, as the first phase of voting is taking place in the country. I appeal to all the voters who are voting in this phase to vote in large numbers because every vote of yours has the power to create a secure, developed, and self-reliant India. Your vote…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें
पश्चिमी गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में काफी लोग खड़े नजर आए. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा भी वोट डालने के लिए यहां मौजूद हैं.
#WATCH | #LokSabhaElections2024 | People queue up outside a polling station in Tura, West Garo Hills
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Meghalaya CM Conrad Sangma is also present here to cast his vote. pic.twitter.com/laVAKteCoe
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "...शांति और सद्भाव बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है."
#WATCH | Kolkata: On alleged stone pelting incident in West Bengal's Medinipur, WB Governor CV Ananda Bose says "...Peace and harmony is something that the people of Bengal want and the people of Bengal deserve. It is after the authorities to ensure that there is law and order in… pic.twitter.com/5s2WbSO294
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Elections Voting: मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा- जितिन प्रसाद
यूपी के मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, "आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, कमल खिलेगा."
#WATCH | UP Minister & BJP's Lok Sabha Candidate from Pilibhit Jitin Prasada says, "Today is the day of voting here and the Prime Minister will become the Prime Minister for the third time by crossing 400 seats. I will get full blessings of the people of Pilibhit and lotus will… pic.twitter.com/m3X38h8utl
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसीसी पुरूषोत्तम ने डाला वोट
Uttarakhand Chief Electoral Officer BVRCC Purushottam cast his vote at booth number 141 in Dehradun.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/32SYUpTdI8
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting LIVE: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान करते समय चिदंबरम को शायद कोई समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने बूथ में मौजूद निर्वाचन अधिकारी को अपने पास बुलाया. इसके बाद वह अपना वोट डाल पाए. वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे."
#WATCH | Tamil Nadu: Congress leader P Chidambaram casts his vote at a polling booth in Sivaganga.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/9Aq8IfY5cT
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 1st Phase Voting Live: वोट डालने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- "मतदान हमारा कर्तव्य"
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. इसके बाद मोहन भागवत ने कहा, "मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है. 100% मतदान होना चाहिए. मैंने अपना वोट डाल दिया है."
#WATCH | RSS chief Mohan Bhagwat says, "Voting is our duty, our right. There should be 100% polling. I have cast my vote."#LokSabhaElections2024 https://t.co/lAaeuEVSHI pic.twitter.com/ZiS7KeKiew
— ANI (@ANI) April 19, 2024
India national elections 2024: मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के अलवर से भाजपा उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव ने कहा, "आज मतदान का पहला चरण है, यह मतदान करने का समय है. मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. बड़ी संख्या में मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है."
#WATCH | Rajasthan: Union Minister and BJP candidate from Alwar, Bhupender Yadav says, "Today is phase 1 (of polling), this is the time to vote. I urge everyone to vote in large numbers. Voting in large numbers is essential for democracy..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/UGg34nM3XS
— ANI (@ANI) April 19, 2024
PM Narendra Modi: लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व: PM मोदी
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
Lok Sabha Elections 2024: 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का आगाज आज से हो गया है. पहले फेज के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Voting for Assembly Elections in Arunachal Pradesh and Sikkim begins. The polling is being simultaneous with the first phase of Lok Sabha Elections 2024.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
All 60 Assembly seats in Arunachal Pradesh and 32 Assembly seats in Sikkim are going to polls today. pic.twitter.com/sf6xzoxHzP
Phase 1 Election voting: हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारियां की- CEC राजीव कुमार
CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने बहुत मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है... अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है..."
#WATCH दिल्ली: CEC राजीव कुमार ने कहा, "हमने बहुत मेहनत की है। हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है... अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है..." pic.twitter.com/FNcpC1WfpU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
India national elections 2024: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मतदान केंद्र की तैयारियां
अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है.लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है.
#WATCH अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/0ooFPady4l