विज्ञापन

लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी और खरगे शामिल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह और कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में क्षेत्र में उतरेंगे.

लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी और खरगे शामिल
भोपाल:

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में प्रचार के वास्ते पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के अतिरिक्त 40 अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के तौर पर नामित किया है. राज्य की 29 लोकसभा सीट के लिए चार चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.

मध्यप्रदेश में पिछले लोकसभा चुनाव में लगभग सफाया हो जाने के मद्देनजर कांग्रेस को राज्य में राजनीतिक प्रासंगिकता बनाए रखने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले चुनाव में कांग्रेस केवल एक सीट-छिंदवाड़ा पर जीत दर्ज कर सकी. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ था. कांग्रेस द्वारा तैयार स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और दिग्विजय सिंह के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया का नाम भी शामिल है.

सूची में क्रमशः राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को भी जगह दी गई है. सूची में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित आठ विधायकों के नाम भी हैं. राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह और विवेक तन्खा को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह और कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में क्षेत्र में उतरेंगे.

कांग्रेस ने राज्य में अब तक 22 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी 28 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र सीट-बंटवारे समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को आवंटित किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की बैठक के लिए रियाद पहुंचे एस जयशंकर, जानें क्यों भारत के लिए है महत्वपूर्ण
लोकसभा चुनाव: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी और खरगे शामिल
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Next Article
"सरकार बनी तो लौटा देंगे" : कश्मीर जाकर राहुल गांधी ने क्या किया बड़ा वादा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com