विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर NDA में फंसा पेंच! राज ठाकरे, शिवसेना शिंदे और बीजेपी आमने-सामने - सूत्र

सूत्रों की मानें तो राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में भी गटबंधन को लेकर स्थिति साफ़ करना चाहते हैं. 

दक्षिण मुंबई सीट को लेकर एनडीए में फंसा पेंच

नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) NDA के घटक दलों के साथ सीट बंटवारे के लिए बातचीत के अंतिम दौर में है. कई राज्यों में तो सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के बीच बात बन चुकी है लेकिन महाराष्ट्र में जरा पेंच फंसता दिख रहा है. दरअसल, दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर राज ठाकरे, शिवसेना शिंदे और BJP तीनों ही अपना दावा कर रहे हैं. पहले इस सीट को लेकर शिवसेना शिंदे और BJP के बीच बातचीत हो रही थी लेकिन अब सूत्रों के अनुसार इस रेस में राज ठाकरे भी शामिल हो गए हैं. वो चाहते हैं कि NDA के अन्य घटक दल उनकी पार्टी के लिए इस सीट को छोड़ दें. लेकिन शिवसेना शिंदे और बीजेपी पर यह सीट अपने लिए चाहती है. उधर, सूत्रों की मानें तो राज ठाकरे लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में भी गटबंधन को लेकर स्थिति साफ़ करना चाहते हैं. 

दिल्ली में भी हुई थी बैठक

बीते दिनों महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली गए थे. सूत्रों की मानें तो एनडीए घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में अहम बैठक हुई थी. पहले यह बैठक देर रात को बतायी जा रही थी. महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा शामिल थी. 

महायुति गठबंधन की ओर से कहा जा रहा था कि सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है, लेकिन अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है. हर दल ज्‍यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्‍छा जता चुका है. ऐसे में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है.

बीजेपी-शिवसेना शिंदे और एनसीपी में बनी थी बात - सूत्र

गौरतलब है कि कुछ पहले ही गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) महाराष्ट्र के दो दिन के दौरे पर गए थे. उस दौरान भी उन्होंने NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात की थी. सूत्रों के अनुसार उस दौरान बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी के बीच 32-10-6 का फॉर्मूला तय हुआ है. इसके तहत बीजेपी (BJP) राज्य की 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) को 12 और एनसीपी (अजित पवार) गुट को 6 सीटें ऑफर की गई थी. इसी बुधवार को अमित शाह की मौजूदगी में मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई बैठक में यह सहमति बनी थी. हालांकि, BJP की केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक के बाद राज्य में सीट शेयरिंग पर आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

केंद्रीय गृह अमित शाह के दौरे से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने 22 सीटों की मांग की थी. जबकि अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 18 सीटों पर दावा जताया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महायुति में सीट शेयरिंग का पेंच सुलझने के बाद अब बीजेपी महाराष्ट्र के लिए लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: