विज्ञापन
Story ProgressBack

निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हुआ तो बीजेपी सत्‍ता से बाहर हो जाएगी : मायावती

बसपा प्रमुख ने दावा किया, ‘‘हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है. इसके साथ ही ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. खासकर ब्राह्मण समुदाय को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर परेशान किया जा रहा है.’’

Read Time: 2 mins
निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हुआ तो बीजेपी सत्‍ता से बाहर हो जाएगी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो भाजपा और उनके सहयोगी सत्ता से बाहर हो जाएंगे. बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार जावेद सिमनानी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कहा, ‘‘जैसे लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण देश और राज्यों में सत्ता से बाहर हो गयी, उसी तरह भाजपा भी सत्ता से बाहर हो जाएगी बशर्ते निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो और वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी न हो.''

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसने बसपा सरकार में बहुजन नेताओं के नाम पर रखे गए जिलों के नाम बदल दिए.

उन्होंने कहा, ‘‘जब सपा सत्ता में थी तो उसने उन जिलों और संस्थानों के नाम बदल दिए जो हमने अपने संतों और गुरुओं के नाम पर बनाए थे. इससे इन संतों और गुरुओं के प्रति उनकी (सपा की) बुरी मंशा का पता चलता है.''

बसपा प्रमुख ने दावा किया, ‘‘हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है. इसके साथ ही ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. खासकर ब्राह्मण समुदाय को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर परेशान किया जा रहा है.''

भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुस्लिम समाज का शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो इनका शोषण व उत्पीड़न रोका जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है, जबकि भ्रष्टाचार अभी भी खत्म नहीं हुआ है.''

मायावती ने कहा कि अगर बसपा सत्ता में आई तो वह सर्वजन समाज का कल्याण सुनिश्चित करेगी. गोरखपुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उत्तर प्रदेश : बहराइच में ट्रक की टक्‍कर से कार सवार 3 लोगों की मौत, 4 घायल
निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हुआ तो बीजेपी सत्‍ता से बाहर हो जाएगी : मायावती
केदारनाथ में जब फुल स्पीड से नीचे की ओर भागने लगा बिन ड्राइवर का ट्रैक्टर, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Next Article
केदारनाथ में जब फुल स्पीड से नीचे की ओर भागने लगा बिन ड्राइवर का ट्रैक्टर, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;