गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने एनडीटीवी (NDTV) से एक्सक्लूसिव बातचीत में एक बार फिर से संविधान और आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संविधान से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगी.
गुवाहाटी में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि असम में हमें व्यापक जन समर्थन है और हम यहां की 12 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दो चरणों में वोट प्रतिशत कम होने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि इसके दो कारण हैं. पहला - कई सालों बाद मतदाता सूची का शुद्दीकरण हुआ है, दूसरा - कांग्रेस के समर्थक निराश होकर घर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन गिनती होगी, उस दिन ये साबित हो जाएगी की मार्जिन भी बढ़ेगी, सीटें भी बढ़ेंगी और प्रचंड बहुमत के साथ हम 400 पार करेंगे.
पोलिंग बूथ पर मोबाइल पर डीजी लॉकर के फोटो आईडी की इजाज़त देने पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग इन मसलों पर सभी से बात करता है, उसके बाद ही कोई निर्णय लेता है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष तो वोट बैंक के कारण पाकिस्तान का भी विरोध नहीं कर रहा है.
राहुल गांधी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें गंभीरता से क्यों लेते हो, वो कुछ भी बोलते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं