विज्ञापन

Lohri 2026 Updates: मूंगफली, फुल्लियां, रेवड़ी... दिल्ली से पंजाब तक देशभर में कैसे मनी लोहड़ी, देखें वीडियो

Lohri Celebration Updates: देश के अलग-अलग हिस्सों से लोहड़ी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ ए हैं, जिनमें लोग नांचते-गाते त्योहार मनाते दिखाई दे रहे हैं.

Lohri 2026 Updates: मूंगफली, फुल्लियां, रेवड़ी... दिल्ली से पंजाब तक देशभर में कैसे मनी लोहड़ी, देखें वीडियो
Lohri 2026: लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त
  • हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया गया
  • पंजाब में लोहड़ी का पर्व विशेष धूमधाम से मनाया जाता है और देश के अन्य हिस्सों में भी इसका आयोजन होता है
  • दिल्ली, कानपुर, जम्मू समेत कई शहरों में नृत्य और पूजा के साथ लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हर साल की तरह इस साल भी 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. पूरे हर्ष उल्लास के साथ लोहड़ी जलाई गई. महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी ने सज-धजकर त्योहार का तुल्फ उठाया. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जो बहुत ही आकर्षक हैं. लोहड़ी पंजाबियों का खास पर्व है, जो पंजाब में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. देश के अन्य शहरों में जहां पर भी पंजाबी रहते हैं, वहां भी लोहड़ी की खास धूम देखने को मिली. सभी से लोहड़ी कैसे मनाई, जानें.

ये भी पढ़ें- लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त और पूजा की पूरी विधि क्या है, यहां जानिए दो लड़कियों की कथा

LOHRI UPDATES...

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब लोक भवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के साथ लोहड़ी मनाई.

पंजाब के अमृतसर में लोगों ने नाच-गाकर लोहड़ी मनाई.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य गणमान्य लोगों के साथ दिल्ली के हरियाणा भवन में लोहड़ी मनाई.

दिल्ली के द्वारका में लोगों ने नाच-गाकर लोहड़ी का त्योहार मनाया.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी लोहड़ी का त्योहार खास अंदाज में मनाया जा रहा है. कलाकार भांगड़ा और गिद्दा नृत्य प्रस्तुत करते हुए नजर आए.

PTI फोटो.

PTI फोटो.

जयराम ठाकुर ने मनाई लोहड़ी

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने शिमला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोहड़ी मनाई.

सीएम नायाब सैनी ने परिवार संग मनाई लोहड़ी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के संत कबीर कुटीर में अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई.

सीएम पुष्कर धामी ने प्रज्वलित की लोहड़ी की अग्नि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर में लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोहरी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया.

एक्टर अक्षय कुमार ने दी लोहड़ी की बधाई

बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "त्वानु ते तुहाडे परिवार नू लोहड़ी दियाँ लख लख वधाईयां. वाहेगुरु जी सारयां ते मेहर भरा हथ रखे ते सभ दे घरां नू खुशिया नाल भरदेवे."

जम्मू में नांच-गाकर मनाई गई लोहड़ी

जम्मू में कुछ जगहों पर लोहड़ी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान महिलाओं ने इकट्ठा होकर पूजा पाठ किया.

PTI फोटो.

PTI फोटो.

लोहड़ी जलाने का शुभ मुहूर्त

पं. हृदेश शास्त्री के मुताबिक, लोहिड़ी जलाने के लिए प्रदोष काल सबसे उत्तम रहेगा. आज सायंकाल 4:00 बजे से लेकर पूरी रात्रि का समय लोहड़ी जलाने के लिए शुभ है, लेकिन 05:20 से लेकर 07:30 बजे तक सबसे उत्तम कहा जाएगा.

PTI फोटो.

PTI फोटो.

लोहड़ी की पूजा कैसे करें?

गांव और कस्बे में खुली जगहों पर तो वहीं शहरी क्षेत्रों में चौराहे आदि पर लोग एक जगह इकट्ठा होकर अग्नि जलाकर लोहड़ी मनाते हैं. लोहड़ी जलाने के बाद इसकी जलती हुई आग में भुनी हुई मूंगफली और भुने हुए मक्के की फुल्लियां और तिल, रेवड़ी आदि चढ़ाई जाती है. फिर आग्नि के चारों तरफ फेरे लगाकर सुख, समृद्धि की प्रार्थना की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com