विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

लोहड़ी 2017 : व्‍हाट्सऐप और फेसबुक पर अपनों को भेजे जाने वाले मशहूर संदेश

लोहड़ी 2017 : व्‍हाट्सऐप और फेसबुक पर अपनों को भेजे जाने वाले मशहूर संदेश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: लोहड़ी उत्तर भारत का एक सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. यह पंजाब के लोगों द्वारा काफी धूमधाम से मनाया जाता है. पंजाब के अतिरिक्त यह त्योहार हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी काफी उत्साह से मनाया जाता है. अनेक लोग यह मानते हैं कि इस पर्व को उस दिन मनाया जाता है, जब सर्दियों में यह साल का सबसे छोटा दिन और रात साल की सबसे बड़ी रात होती है.

पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुवाई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है. इस दिन बॉनफायर की तरह आग का एक अलाव जलाकर उसके इर्दगिर्द नृत्य किया जाता है. लड़के जहां भांगड़ा पाते हैं, वहीं लड़कियां और महिलाएं गिद्धा नृत्य करती हैं. लोहड़ी के अलाव के आसपास लोग इकट्ठे होकर दुल्हा बत्ती का प्रशंसा गायन भी करते है, जो पंजाब के लोक पात्र हैं.

त्‍योहार हों और सोशल मीडिया और मोबाइल पर संदेशों की झड़ी ना लगे, ऐसा संभव ही नहीं है. पढ़ें कुछ लोहड़ी से जुड़े ऐसे ही कुछ संदेश जो फेसबुक और व्‍हाट्सऐप पर काफी मशहूर हैं.

* पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्‍योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्‍ती, थोड़ा सा प्‍यार,
एक दिन पहले, ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको, लोहड़ी का त्‍योहार

* हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है

* जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो, वैसे वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश, आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
हैप्‍पी लोहड़ी

* सरसों का साग-मक्‍की दी रोटी, मूंगफली ते गजक, लोहड़ी इस हीयर. हैप्‍पी लोहड़ी

* पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई...
हैप्‍पी लोहड़ी

* ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार, खडके गलासी इन द बार, पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राइ, त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई... हैप्‍पी लोहड़ी

* तमाम सबूतों और गवाहों को नजर में रखते हुए मैसेज पढ़ने वाले को
हैप्‍पी लोहड़ी कहते हुए जिंदगी भर खुश रहने का हुकुम सुनाया जाता है.
हैप्‍पी लोहड़ी

* दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
हैप्‍पी लोहड़ी

* मीठे गुड में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी.

* चांद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोहड़ी 2017, लोहड़ी का त्‍योहार, लोहड़ी पर विशेष, लोहड़ी उत्‍सव, Lohri 2017, Lohri Celebration Ideas, Lohri Special, Lohri Festival
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com